10 अप्रैल को अमेठी से राहुल, 11 अप्रैल को रायबरेली से सोनिया भरेंगी पर्चा, प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी से पर्चा भरेंगे. इसके एक दिन बाद 11 अप्रैल को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, रायबरेली सीट से पर्चा भरेंगी.

Advertisement
 दोनों दिन प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहेंगी (फाइल फोटो-PTI) दोनों दिन प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहेंगी (फाइल फोटो-PTI)

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी से पर्चा भरेंगे. इसके एक दिन बाद 11 अप्रैल को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, रायबरेली सीट से पर्चा भरेंगी. दोनों दिन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी.

बता दें, गुरुवार को केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने पर्चा भरा. इस दौरान प्रियंका गांधी साथ में मौजूद रहीं. नामांकन से पहले दोनों भाई-बहन की जोड़ी ने रोड शो निकाला और मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान राहुल ने कहा कि मोदी सरकार दक्षिण भारत के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

Advertisement

अब राहुल अपने पारंपरिक सीट अमेठी से 10 अप्रैल को पर्चा भरेंगे. राहुल इस सीट से 2004, 2009 और 2014 का चुनाव जीत चुके हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी राहुल की टक्कर बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगी. 2014 का चुनाव स्मृति ईरानी करीब एक लाख वोटों से हारी थीं.

कांग्रेस का गढ़ है अमेठी और रायबरेली

रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ है. रायबरेली सीट से पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी ने जीत हासिल कर कांग्रेस का खाता खोला था. महज तीन बार यहां कांग्रेस के सिवा कोई दूसरी पार्टी जीत सकी है. वो भी तब जब यहां से 'गांधी परिवार' के किसी सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा. इस सीट से इंदिरा गांधी भी संसद पहुंची थीं. 2004 से इस सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी संसद पहुंच रही हैं.

Advertisement

वहीं, अमेठी सीट को कांग्रेस का दुर्ग कहा जाता है. इस सीट पर अभी तक 16 लोकसभा चुनाव और 2 उपचुनाव हुए हैं. इनमें से कांग्रेस ने 16 बार जीत दर्ज की है. इस सीट से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी संसद के लिए चुने गए. 2004 से इस सीट से राहुल गांधी जीत रहे हैं.

प्रियंका गांधी के जिम्मे होता है अमेठी और रायबरेली का चुनाव प्रचार

पहली बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के साथ अमेठी में प्रियंका गांधी नजर आएंगी. इसके बाद 11 अप्रैल को रायबरेली सीट से सोनिया गांधी पर्चा भरेंगी. इस दौरान पूरा गांधी परिवार साथ नजर आएगा. बता दें, पिछले चुनावों में प्रियंका गांधी के जिम्मे अमेठी और रायबरेली के चुनाव प्रचार की कमान होती थी, लेकिन इस बार इन दोनों संसदीय क्षेत्रों से निकलर बाकी क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.

5 अप्रैल को प्रियंका गांधी गाजियाबाद में रोड शो करेंगी. इसके एक दिन बाद यानी 6 अप्रैल को वह फतेहपुर जाएंगी. 8 अप्रैल को प्रियंका सहरानपुर, बिजनौर और कैराना में पार्टी के लिए प्रचार के लिए जा सकती हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement