आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को चित किया. अखिलेश ने निरहुआ को 259874 वोटों से पीछे छोड़ा. वहीं, मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह ने बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को 94389 वोट पटखनी दी. हालांकि 2014 में मुलायम सिंह यादव इस सीट से 364666 वोटों से जीते थे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर सीट से बीजेपी की जयाप्रदा को मात देने कामयाब रहे. आजम खान ने 109997 वोटों के अंतर से बढ़त बनाई. मुरादाबाद लोकसभा सीट से डॉक्टर एसटी हसन ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को 97878 वोटों से पछाड़ा. 2014 में कुंवर सर्वेश सिंह 87504 वोटों से जीते थे. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी के डॉक्टर शफीक रहमान ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 174826 हराया. 2014 संभल सीट से बीजेपी के सतपाल सिंह ने 5174 जीत हासिल की थी.
संभल लोकसभा सीट पर 28 फीसदी मुस्लिम और 21 फीसदी यादव हैं. इसके अलावा 17 फीसदी दलित हैं, जबकि आजम खान के गढ़ रामपुर में 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है. वहीं, मुरादाबाद में 41 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि आजमगढ़ में यादव, मुस्लिम और दलित समुदाय की आबादी ज्यादा है. गैर-यादव ओबीसी की तादाद भी अच्छी खासी है. मैनपुरी लोकसभा सीट को जातीय समीकरण से देखें तो इस सीट पर यादव वोटरों का वर्चस्व है, यहां करीब 35 फीसदी मतदाता यादव समुदाय से हैं. जबकि करीब 2.5 लाख वोटर शाक्य हैं.
26 साल बाद माया-मुलायम एक मंच पर आए
बता दें कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन करके मैदान में उतरे थे. इसमें बहुजन समाजवादी पार्टी को फायदा हुआ है. उसके खाते में 10 सीटें आईं हैं. पिछले चुनाव में बीएसपी के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी. बता दें कि इस चुनाव में 26 साल बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती ने मंच साझा किया था.
मैनपुरी में मायावती ने मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार किया था. इस दौरान मायावती ने कहा था कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे. मायावती ने कहा था कि 2 जून, 1995 के गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं. कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. मायावती ने कहा था कि मुलायम ही पिछड़े वर्गों के असली नेता हैं. वह (मुलायम) पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है. नकली व्यक्ति पिछड़े वर्गों का भला नहीं कर सकता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
टीके श्रीवास्तव