मोदी को थप्पड़ पर ममता की सफाई, उनका 56 इंच का सीना, मारूंगी तो हाथ टूट जाएगा

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने वाले बयान पर एक बार फिर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने आपको (प्रधानमंत्री मोदी) थप्पड़ मारने की बात नहीं कही थी, मैंने कहा था कि मैं लोकतंत्र का थप्पड़ मारूंगी.

Advertisement
ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को थप्पड़ मारने वाले बयान पर एक बार फिर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने आपको (प्रधानमंत्री मोदी) थप्पड़ मारने की बात नहीं कही थी, मैंने कहा था कि मैं लोकतंत्र का थप्पड़ मारूंगी. ममता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं आपको थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा. ममता ने आगे कहा कि आपका सीना 56 इंच का है. कैसे मैं आपको थप्पड़ मार सकती हूं. मैं आपको थप्पड़ मारना या छूना नहीं चाहती हूं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने हाल ही में एक सभा में कहा था कि उनका पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है. इस बयान के बाद ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि अपने बयान पर उन्होंने इससे पहले भी सफाई दी थी.

पीएम मोदी ने ममता को जवाब देते हुए कहा था कि मैंने उन्हें दीदी कहा, और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की बात कही. मैं आपको दीदी बुलाता हूं, आपका आदर करता हूं. आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनावों के बीच ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों में सीधे ममता बनर्जी पर हमला बोलते हैं. हाल ही में फानी तूफान को लेकर राज्य की स्थिति जानने के लिए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को फोन किया था. लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बात नहीं की.

Advertisement

इसके जवाब में पीएम ने कहा कि दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने मुझसे बात नहीं की. मैं इंतजार कर रहा था कि दीदी मुझे वापस फोन करेगी, लेकिन उन्होंने नहीं किया.

इसके अलावा पीएम मोदी अपनी रैलियों में ममता बनर्जी को स्पीडब्रेकर दीदी कहकर संबोधित करते हैं. वहीं ममता बनर्जी भी पीएम मोदी के हमले का जमकर जवाब देती हैं. मोदी पर हमला करते हुए हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा कि जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता वह भारतीयों को क्या संभालेगा? उन्होंने पीएम मोदी को लोगों के खून से सना हुआ करार दिया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement