टीएमसी वर्कर्स को BJP प्रत्याशी की धमकी- यूपी से लोगों को बुलाकर कुत्ते की मौत मारूंगी

पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी.

Advertisement
घाटल से बीजेपी प्रत्याशी घाटल से बीजेपी प्रत्याशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी.

इस बयान के बाद घोष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पश्चिम बंगाल के घाटल के निर्वाचन अधिकारी ने भारती घोष की बयान की रिकॉर्डिंग पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है.

Advertisement

भारती घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी. उन्होंने घाटल लोकसभा में क्षेत्र में प्रचार के दौरान यह टिप्पणी की. इससे कुछ देर पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी थी.

बीजेपी उम्मीदवार ने प्रचार अभियान के दौरान कहा कि अपने घरों में चले जाओ और यहां अपनी होशियारी दिखाने की कोशिश नहीं करो. छुपने की कोई जगह नहीं होगी. मैं तुम्हें, तुम्हारे घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी... मैं उत्तर प्रदेश से 1,000 लोगों को ले आऊंगी और उन्हें तुम्हारे में घरों में छोड़ दूंगी और तुम्हें सबक सिखाउंगी.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कोलकाता में कहा कि पार्टी घोष के खिलाफ चुनाव आयेाग में शिकायत करेगी. घोष कभी पश्चिम मिदनापुर में पुलिस अधीक्षक हुआ करती थीं.

Advertisement

चुनाव आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. इस घटना के कुछ देर पहले, मुख्यमंत्री बनर्जी ने घोष का नाम लिए बिना उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने को चेताया था और कहा था कि अन्यथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement