केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मतदान किया. नार्थ वेस्ट लोक सभा सीट के लोखंडवाला पोलिंग बूथ नंबर 144 पर मतदान करने के बाद स्मृति ईरानी ने सभी लोगों से मतदान की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो मेरे कैबिनेट के सहयोगी हैं, उन पर हुआ हमला निंदनीय है और ये वहां की मौजूदा सरकार की हताशा बता रही है.
स्मृति ईरानी ने बंगाल की जनता से डट कर हिम्मत से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आसनसोल की चुनावी हिंसा की खबरे चिंताजनक हैं. टीएमसी लोकतंत्र को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है. टीएमसी की गुंडागर्दी का जवाब जनता देगी.
स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीमकोर्ट की आड़ में पीएम नरेंद्र मोदी पर गलत आरोप लगा रहे थे. भारत की राजनीति में झूठ नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे का कोई असर नही पड़ेगा. शिवसेना-बीजेपी की जीत पर कई नेता बौखला गए हैं.
मतदान करने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले कल यानी रविवार को भी स्मृति ईरानी अमेठी में थीं. यहां चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में आग लग गई थी. इस दौरान स्मृति ईरानी न केवल मौके पर पहुंचीं, बल्कि खुद आग बुझाने का प्रयास भी किया था.
स्मृति ने हैंडपंप चलाकर पानी भरा और आग बुझाने में लोगों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की मदद की. फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर स्मृति ने अफसरों की क्लास भी ली. स्मृति ईरानी ने आग बुझाने में मदद की.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in