लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हर राजनीतिक पार्टी अपनी दावेदारी मजबूत बता रही है. वहीं इस बार बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि इस बार के आम चुनाव में लोग पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में है. वहीं तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथों लिया.
आजतक की रिपोर्टर प्रीति चौधरी के साथ बातचीत में RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी का कहना है कि खराब मौसम और तेज धूप के बावजूद भी चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. साथ ही माहौल महागठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, 'मुद्दे की बात होनी चाहिए. बीजेपी के लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं. मुद्दा है किसान, रोजगार, नौजवान, महंगाई कम करना.'
तेजस्वी ने कहा, 'स्मार्ट सिटी की बात की गई थी, 15 लाख रुपए की बात की गई थी, नौजवानों को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी. बीजेपी विकास को लेकर भी कोई बात नहीं कर रही है.' तेजस्वी ने कहा है कि वे हिंदु-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान-कश्मीर की बात कर रहे हैं.
मोदी सरकार के पांच साल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सरकार के पांच सालों में बिहार के लोग सबसे ज्यादा ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की बोली लगाई गई थी. साल 2015 में जब पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आए थे तब उन्होंने बिहार को स्पेशल पैकेज देने की बात कही थी. लेकिन अब केंद्र और बिहार दोनों में एक ही गठबंधन की सरकार होने के बावजूद लोग उससे वंचित हैं. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की बात कही गई थी, वो भी नहीं हुआ.
पिता की खल रही है कमी
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि चुनावी कैंपेन के वक्त पिता लालू प्रसाद यादव की कमी लोगों को काफी खलती है. वहीं लोगों में एक प्रकार का गुस्सा भी है कि लालू प्रसाद यादव के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को जिसने सबसे ज्यादा झेला है वो लालू प्रसाद ही हैं.
आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा है कि वो आरक्षण का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. वहीं बड़े भाई तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने कहा कि तेजप्रताप के साथ सब चीजें सही हैं. दोनों को एक दूसरे से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
प्रीति चौधरी