दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा, भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र सवाईकर, आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स और शिवसेना ने राखी अमित नाईक को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा डॉ कालिदास प्रकाश वैनगंकर और मयूर खान कोनकर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने नरेंद्र सवाईकार को पिछली बार भी टिकट दिया था और उन्होंने जीत भी दर्ज की थी.
भारत के पश्चिमी तट में स्थित गोवा राज्य की दक्षिण लोकसभा सीट से वर्तमान में नरेंद्र सवाईकार (Narendra Sawaikar) सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से पहली बार सांसद का चुनाव जीता है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अलेक्सो रेनाल्डो लॉरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) को 32 हजार 330 वोटों यानी 7.96 फीसदी वोटों के अंतर से हराया था.
इस चुनाव में सवाईकार को एक लाख 98 हजार 776 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 48 फीसदी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लॉरेंको को एक लाख 66 हजार 446 वोट मिले थे. इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.27 फीसदी था. इस सीट में कुल वोटरों की संख्या 5 लाख 45 हजार 336 है, जिसमें से 4 लाख 10 हजार 495 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर महिला वोटरों की संख्या महिला वोटरों की संख्या दो लाख 14 हजार 329 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 95 हजार 128 है.
इसे भी पढ़िएः दक्षिण गोवा सीटः क्या अबकी बार कांग्रेस के गढ़ में अपनी सीट बचा पाएगी BJP?
दो लोकसभा सीटों वाला गोवा राज्य राजनीतिक रूप से बेहद अहम है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा कांग्रेस पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), यूनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी (UGDP), यूनाइटेड गोवा पार्टी (UGP) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MAG) का प्रभाव है. इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां पर अभी तक 13 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 8 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस सीट पर बीजेपी को 2 बार, यूजीडीपी को एक बार और यूजीपी को 2 बार जीत मिली है. इस सीट पर 2007 में उपचुनाव भी हुए थे, जिसमें भी कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिली थी.
दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र ईसाई और स्वर्ण हिंदू बहुल सीट है. यहां के लोग आजीविका के लिए पर्यटन, लौह खनिज और मत्स्य पालन पर निर्भर हैं. समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती का आनन्द लेने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. गोवा राज्य में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 20 सीटें दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में आती हैं.
गोवा में साल 1990 से लेकर 2005 तक जमकर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली. इन 15 वर्षों में 14 बार सरकारें बदलीं. इसके बाद तत्कालीन राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन घोषित कर दिया. फिर साल 2007 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने बहुमत से जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी. वर्तमान में यहां की राज्यपाल मृदुला सिन्हा हैं. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में कोंकणी, मराठी, अंग्रेजी, हिन्दी, पुर्तगाली भाषाएं बोली जाती हैं.
धार्मिक ग्रंथ महाभारत में गोवा का उल्लेख गोपराष्ट्र यानी गाय चराने वालों के देश के रूप में मिलता है. गोवा समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. भारत की कोकण क्षेत्र में स्थित इस राज्य में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. गोवा राज्य पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था, जिसको साल 1961 में पुर्तगालियों ने भारत को सौंप दिया था. गोवा क्षेत्रफल की नजरिए से भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से इसका स्थान चौथा है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र 1966 वर्ग किलोमीटर की दायरे में फैला हुआ है.
गोवा के लोगों की आजीविका भी पर्यटन पर निर्भर है यानी इस संसदीय क्षेत्र की जनता की आय का जरिया पर्यटन है. गोवा की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से करीब ढाई गुना ज्यादा है. लिहाजा इसको भारत का सबसे अमीर राज्य कहा जाता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राम कृष्ण