भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काटने का बड़ा फैसला लिया है. इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के इन 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को उतारने की घोषणा कर दी है. यह फैसला ऐसे समय में किया गया, जब पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
इस विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के हाथ से सत्ता चली गई और कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बना ली. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं. अब बीजेपी सूबे में अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते लोकसभा चुनाव में नए चेहरे उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काटेगी. पार्टी सूबे की सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर नए चेहरे उतारेंगे और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श किया. केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं. अनिल जैन ने कहा, ‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.’
बीजेपी के इस फैसले का मतलब यह हुआ कि केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साई और सात बार के लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर भी विचार कर रहा है कि मौजूदा सांसदों के परिवार के भी किसी सदस्य को टिकट न दिया जाए. अगर पार्टी ने यह मानदंड अपनाया तो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संभावित उम्मीदवारी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी, क्योंकि उनके बेटे अभिषेक सिंह वर्तमान में सांसद हैं.
आपको बता दें कि 10 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे. सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को एक साथ सभी सीटों के नतीजे आएंगे. अभी तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.
aajtak.in