7 साल में तीन गुना बढ़ी अमित शाह की संपत्ति, इतने करोड़ रुपये के हैं मालिक

बीजेपी अध्यक्ष ने शेयर बाजार में भी अच्छा खासा पैसा निवेश किया है. उन्होंने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपए निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपए है.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (PTI फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (PTI फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो करने के बाद गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के समय उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद रहे. अमित शाह ने दो फॉर्म भरे हैं. माना जाता है कि फॉर्म में कई चीजों की बारीकी से जांच होती है. अगर एक फॉर्म रद्द हो जाए तो ऐसे में दूसरा फॉर्म काम आ जाता है. नामांकन भरने के साथ अमित शाह ने अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी. 

Advertisement

2016-17 में राज्यसभा के सांसद के तौर पर नामाकंन दाखिल करते वक्त अमित शाह ने अपनी सालाना आय जहां 43, 68,450 रुपये और पत्नी सोनल शाह की कमाई 1,05,84,450 रुपये दिखाई थी. वहीं 2017-18 में अमित शाह की कमाई बढ़कर 53,90,970 रुपये हुई, जबकि उनकी पत्नी की कमाई 2,30,82,360 रुपये हुई.

बीजेपी अध्यक्ष ने शेयर बाजार में भी अच्छा खासा पैसा निवेश किया है. उन्होंने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपये है. अमित शाह के पास 35 लाख रुपये की ज्वैलरी है. उनके पास 7 कैरेट के डायमंड और 25 किलो चांदी है. इसमें 30 लाख रुपये की ज्वैलरी उनको विरासत में मिली है. वहीं उनकी पत्नी के पास 63 लाख रुपये की ज्वैलरी है. उनके पास 63 कैरेट के डायमंड हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एफिडेवेट में लिखा कि उनके पास 20,633 रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये कैश है. वहीं 18,89,710 रुपये बैंक में जमा है. अमित शाह को विरासत में मिली संपत्ति की कीमत आज 14,97,92,563 रुपये हैं, जबकि खुद से बनाई गई संपत्ति की कीमत 3,26,53,661 रुपये है. वहीं पत्नी के जरिए बनाई संपत्ति की कीमत 5,27,38,692 रुपये है.

अमित शाह ने एफिडेविट में लिखा है कि उनकी कमाई का जरिया राज्यसभा के सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, किराये पर दी गई संपत्ति, खेती की आय और शेयर बाजार में निवेश है. बीजेपी अध्यक्ष की पत्नी एक गृहिणी हैं. उनकी कमाई का जरिया खेती, शेयर बाजार में निवेश और किराये पर दी गई संपत्ति है.

सात साल में तीन गुना बढ़ी संपत्ति

अमित शाह के हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है. हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अनुसार, 38.81 करोड़ रुपये की संपत्ति में 23.45 करोड़ रुपये की विरासत में मिली संपत्ति, चल और अचल संपत्ति भी शामिल है. 

हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के कई बैंक बचत खाते में 27.80 लाख रुपये थे और 9.80 लाख रुपये के फिक्सड डिपॉजिट हैं. अमित शाह और उनकी पत्नी की आमदनी उनकी नई आयकर विवरणी (आईटीआर) के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपये है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement