लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी और शाह को दी बधाई

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

Advertisement
एलके आडवाणी (File Photo) एलके आडवाणी (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019, अब तक के रुझानों में एनडीए 345 के पार पहुंच रही है साथ ही भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

आडवाणी ने बधाई देते हुए कहा, "चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत और भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र भाई मोदी को हार्दिक बधाई. भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित भाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए कि भाजपा का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे."

Advertisement

आडवाणी ने आगे कहा, "यह एक ऐसी अद्भुत भावना है कि भारत जैसे बड़े और विविध देश में चुनावी प्रक्रिया इतनी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और उसके लिए मतदाताओं और सभी एजेंसियों को मेरी तरफ से बधाई. उन्होंने आगे कामना करते हुए कहा, हमारे महान राष्ट्र को आगे उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मिले."

बता दें कि 7 मई से 19 मई तक 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव हुआ. इसका परिणाम आज आ रहा है. 543 लोकसभा साटों में से 542 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिन पर गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में एनडीए 345 के पार पहुंच रही है और बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि यूपीए रुझानों में 97 सीटों पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement