कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर 63.58% मतदान, 21 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर टीएमसी ने अपने मौजूदा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने भी इस सीट से अपने पुराने उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल (विश्वजीत) सिन्हा को एक बार फिर से टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से सैयद शाहिद इमाम को उतारा है तो कनिनिका बोस सीपीएम की कैंडिडेट हैं.

Advertisement
मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं (फाइल फोटो) मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

पश्चिम बंगाल के शहरी संसदीय सीट कोलकता उत्तर में रविवार (19 मई) को अंतिम चरण में मतदान कराया गया. कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर टीएमसी ने अपने मौजूदा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने भी इस सीट से अपने पुराने उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल (विश्वजीत) सिन्हा को एक बार फिर से टिकट दिया है. कांग्रेस और सीपीएम भी इस सीट को जीतने के लिए पूरा दम लगा रही है. कांग्रेस ने यहां से सैयद शाहिद इमाम को उतारा है तो कनिनिका बोस सीपीएम की कैंडिडेट हैं. इसके अलावा कई निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं.यहां पर कुल 21 कैंडिडेट मैदान में हैं.

Advertisement

UPDATES...

- 17वें लोकसभा के लिए कराए गए चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बंगाल की 9 संसदीय सीटों पर रविवार को मतदान हुआ. कोलकाता उत्तर संसदीय सीट पर कुल 63.58% मतदान हुआ, जबकि इस दौरान पूरे राज्य में ओवरऑल 78 फीसदी मत पड़े.

- लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बंगाल की 9 संसदीय सीटों पर आज रविवार को मतदान कराया गया. कोलकाता उत्तर संसदीय सीट पर शाम 5 बजे तक 61.18% मतदान हुआ, जबकि इस दौरान पूरे राज्य में ओवरऑल 73.05 फीसदी मत पड़े. हालांकि यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है और इसमें बदलाव संभव है.

-कोलकाता उत्तर सीट पर 3 बजे तक 55.99% वोटिंग

-पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 63.66 फीसदी मतदान

-कोलकाता उत्तर सीट पर 1 बजे तक 37.50% वोटिंग

-पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 46.69 फीसदी मतदान

Advertisement

- पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 26.07 फीसदी मतदान

-कोलकाता उत्तर सीट पर 9 बजे तक 11.08% वोटिंग

-पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 14.22 फीसदी मतदान

-कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू

यहां पढ़ें 7वें चरण के मतदान से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

2014 का जनादेश

2014 में AITC और मजबूत हो चुकी थी और पार्टी के उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय ने एक बार फिर यहां से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के राहुल (विश्वजीत) सिन्हा को बड़े अंतर से हराया. सुदीप को  343687 वोट मिले तो राहुल सिन्हा को 247461 वोट मिले. 2014 लोकसभा चुनाव में यहां पर 66.68 वोट पड़े वहीं 2009 में 64.2 फीसदी वोट पड़े थे. 2009 में AITC को 35.96 फीसदी सीपीएम को BJP को 25.89 को फीसदी, सीपीएम को 20.51 फीसदी और कांग्रेस को 13.68 फीसदी वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में ऑल  इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 52.5 पर्सेंट, बीजेपी को 40.05 फीसदी और सीपीएम को 4.22 पर्सेंट वोट मिले.

कोलकाता उत्तर संसदीय सीट का गठन परिसीमन आयोग के सुझाव के बाद 2008 में किया गया. पहले यह इलाका कोलकाता संसदीय क्षेत्र के तहत ही आता था. इस सीट के बनते ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने इस पर कब्जा कर लिया. टीएमसी के उम्मीदवार ने सीपीएम के कद्दावर नेता मोहम्मद सलीम को यहां से पराजित कर दिया. यह शहरी सीट है और यहां शहरी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यह इलाका पश्चिम बंगाल की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

इस सीट का गठन ही 2008 में हुआ. 2009 में पहली बार यहां लोकसभा चुनाव हुआ. इस चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय ने सीपीएम के कद्दावर नेता मोहम्मद सलीम को पराजित कर दिया. सुदीप बंदोपाध्याय को 460646 वोट मिले तो मोहम्मद सलीम को 351368. इसके बाद मोहम्मद सलीम ने अपना क्षेत्र ही बदल दिया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement