आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में एक कुर्नूल निर्वाचन सीट भी है. इस सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 56 प्रतिशत रहा. मतगणना 23 मई को की जाएगी.
आंध्र में कई अन्य सीटों की तरह कुर्नूल भी पूर्व में कांग्रेस का मजबूत गढ़ रह चुका है. यहां से कोटला विजय भास्कर रेड्डी छह बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1977 से 1998 तक जीत दर्ज की. कांग्रेस ने इस सीट पर अंतिम जीत 2009 में दर्ज की थी. इस निर्वाचन क्षेत्र में इस बार कांग्रेस ने अहमद अली खान, टीडीपी ने प्रकाश रेड्डी, बीजेपी ने पार्थसारथी वाल्मीकि, सीपीएम ने प्रभाकर रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस ने संजीव कुमार और समाजवादी पार्टी ने सेशु यादव को टिकट दिया है.
कुर्नूल में सुबह एक घटना हो गई जिसमें टीडीपी और वाईएसआर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कुर्नूल की यह घटना आंध्र प्रदेश के अलग अलग इलाकों में पांचवीं है क्योंकि इससे पहले नेल्लोर, अनंतपुर और नरसरपेट में भी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आईं.
कुर्नूल के अल्लागड्डा में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को एक दूसरे पर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे से हमला करते देखा गया. पुलिस पर वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फर्जी मतदान होने के बावजूद प्रशासन आंखें मूंदे हुए है. वाईएसआर कार्यकर्ताओं को कॉन्सटेबल से भी भिड़ते देखा गया. जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने टीडीपी नेता भूमा अखिला रेड्डी के पति पर मतदाताओं को धमकाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि उनकी हिंसक बातों के कारण ही लोग आपस में भिड़े.
पिछले लोकसभा चुनाव में बुट्टा रेणुका ने जीत दर्ज की. उस वक्त वे वाईएसआर कांग्रेस में थी और टीडीपी प्रत्याशी बीटी नायडू को हराया था. रेणुका ने 44,131 वोटों से जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने साल 2017 में टीडीपी जॉइन कर ली हालांकि रेणुका फिर से वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. 2014 के चुनाव में कुर्नूल में 72 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि पूरे प्रदेश में 74.47 प्रतिशत मतदान हुए थे.
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: अबकी बार किसकी सरकार? 91 सीटों के लिए वोटिंग, बूथों पर लंबी कतार
2011 की जनगणना के मुताबिक कुर्नूल की कुल आबादी 2016981 है जिसमें 69.3 प्रतिशत ग्रामीण और 30.7 प्रतिशत शहरी आबादी है. एससी और एसटी का अनुपात क्रमशः 17.5 और 1.28 प्रतिशत है. यह सीट सामान्य श्रेणी में आती है. पिछले चुनाव में इस सीट पर वोटर्स की संख्या 1,481,807 थी. उस वक्त मतदान के लिए 1571 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस सीट पर 743,016 महिला मतदाता है.
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना वोटिंग LIVE: 42 सीटों पर मतदान, रेड्डी ने कड़पा में की वोटिंग
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in