आंध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान हिंसक वारदातें हुईं. यहां पर 80.29 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है. इस घटना में TDP के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक टीडीपी और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में स्थानीय टीडीपी नेता चिंता भास्कर रेड्डी की मौत हो गई है. चिंता भास्कर रेड्डी अनंतपुर के तदीपत्री के स्थानीय नेता है. YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में उन्हें गंभीर चोट आई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी नेता की राजनीतिक हिंसा में मौत पर दुख जाहिर किया है गहरी नाराजगी जताई है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि YSR कांग्रेस हिंसा का सहारा ले रही है क्योंकि वे लोग चुनाव हार रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने पुलिस पर भी लोगों की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में टीडीपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर संवेदनशील बूथों पर तुरंत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे गए पत्र में टीडीपी ने कहा कि राज्य के डीजीपी को तुरंत मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया जाए.
आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट यहां देखें
इससे पहले अनंतपुर में ही अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. मधुसूदन गुप्ता पर गुंतकल विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर EVM को तोड़ देने का आरोप है. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जनसेना कैंडिडेट को गिरफ्तार कर लिया है. गुंतकल से पूर्व विधायक और जन सेना पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने मतपत्र इकाई पर पार्टी चिन्ह के सही से छपे ना होने का आरोप लगाते हुए गुस्से में ईवीएम तोड़ दिया. वह ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मियों पर भी चिल्लाए. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. आंध्र प्रदेश में इस बार कुल 3 करोड़ 93 लाख 45 हजार 717 मतदाता थे. यहां लोकसभा चुनाव के लिए 319 उम्मीदवार सियासी रण में हैं. आंध्र प्रदेश के चुनावी रण की दिलचस्प खबर ये है कि यहां पर पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं. आंध्र प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 94 लाख 62 हजार 339 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 98 लाख 79 हजार 421 है.
राज्य में सुचारु रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 45 हजार 920 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. अनंतपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतार पोलिंग बूथों पर देखी गई. इस सीट पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव जीतने वाले सांसद दिवाकर रेड्डी के बेटे पवन कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है.
वाईएसआरसीपी ने इस सीट से तलारी रंगैया को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने कंचम राजीव रेड्डी को मैदान में उतारा है. बीजेपी इस सीट से हमसा देवीनेनी पर चुनावी दांव लगा रही है. इस सीट से जगदीश देवारगुडी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कैंडिडेट हैं. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से यहां पर वामपंथी दलों का भी अच्छा प्रभाव है.
पहले फेज में 20 राज्यों की 91 सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट देखने के लिए क्लिक करें
2014 में कांग्रेस को लगा झटका
2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में इस सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा और बीजेपी समर्थक टीडीपी के उम्मीदवार जे सी दिवाकर रेड्डी ने 61 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. आलम यह रहा कि कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर वोटों के मामले में तीसरे नंबर पर खिसक गए. वर्तमान टीडीपी सांसद ने युवजन श्रमिक रिथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के अनंता वेंकटरमा रेड्डी को हराया. अनंता 2014 तक कांग्रेस पार्टी में शामिल रहे और 4 बार लोकसभा सांसद चुने गए. हालांकि, 2014 में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ YSRCP का दामन थाम लिया था.
1982 में एनटी रामाराव द्वारा तेलुगू देशम पार्टी की गठन के बाद भी इस सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा है, तब से अब तक हुए 9 आम चुनावों में 6 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की वहीं, 3 बार टीडीपी इस सीट को जीत सकी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in