राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने भाई तेजस्वी यादव का समर्थन किया और पार्टी नेताओं से कहा कि अगर उन्हें उनके छोटे भाई का नेतृत्व पसंद नहीं है तो वे पार्टी छोड़ दें. तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा था कि आखिर तेजस्वी क्यों नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दें? अगर किसी को उनका नेतृत्व पसंद नहीं है तो वह राजद या महागठबंधन छोड़ सकता है.
तेज प्रताप यादव ने कहा ‘मैं अपने छोटे भाई के साथ हूं, जैसे कृष्ण अपने भाई के साथ थे और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा.’’
तेज प्रताप ने कहा कि अगर लालू प्रसाद जेल से बाहर होते तो आरजेडी को इन सबका सामना नहीं करना पड़ता.
तेज प्रताप हालांकि राजद की मंगलवार हुई बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. चुनाव में मिली हार पर चर्चा के लिये पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक हुई थी. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता के बारे में पार्टी नेताओं को सूचित कर दिया था. महेश यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें आरजेडी के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों(एमएलसी) की आज मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग की अध्यक्षता तेज प्रताप यादव करेंगे.
aajtak.in