बीजेपी MLA बोले- राष्ट्रपति से करूंगा मांग, बापू की जगह नोट पर लगे अंबेडकर की फोटो

उत्तराखंड के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हैं. मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू पर विवादित बयान दिया है.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कुंवर प्रणव चैंपियन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कुंवर प्रणव चैंपियन

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

उत्तराखंड के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हैं. मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू पर विवादित बयान दिया है. भाजपा विधायक चैंपियन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मैं बापू नहीं मानता उनके चरखा चलाने से देश को आजादी नहीं मिली, बल्कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद ये आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति से मिलकर नोट से बापू की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाने का आग्रह करूंगा.

Advertisement

चैंपियन ने कश्मीर समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू पर भी निशाना साधा और कहा कि कश्मीर में धारा 370 नेहरू गांधी की देन है. अगर नेहरू जिन्ना को प्रधानमंत्री बना देते तो आज कश्मीर समस्या पैदा ही नहीं होती.

चैंपियन ने कहा कि महात्मा गांधी जिनको तथाकथित बापू कहा जाता है, उनको मैं बापू नहीं मानता, उनके अंदर क्रोध और अहंकार भरा हुआ था. विभाजन का नियम महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया जो कि अंग्रेजों का नियम था.

चैंपियन यहीं नहीं रुके उन्होंने महात्मा गांधी और नेहरु के चरित्र पर भी सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को 10 में से 10 वोट पड़ने पर भी बापू ने नेहरू को प्रधानमंत्री बनाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी. आगे उन्होंने कहा कि जो उस काबिल नहीं थे उनके हाथों में बापू ने देश की सत्ता सौंप दी, जिनको भारत की संस्कृति का कोई पता नहीं था, उनके कपड़े भी विदेश से आते थे. उन्होंने नेहरू को लेकर आपत्तिजनक शब्द भी कहे. महात्मा गांधी के षड्यंत्र और उनकी ओछी मानसिकता और संकीर्ण विचारों ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया. सरदार पटेल जी के साथ भी गांधी षड्यंत्र करता रहा और नेहरू जैसे आदमी को देश का प्रधानमंत्री बना दिया.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement