कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान रोड शो नहीं होंगे: पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई रोड शो न करें और जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद ही कहीं जाएं. सुरक्षा कारणों से किसी रोडशो की तो अनुमति नहीं होगी, लेकिन जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद निर्धारित स्थानों पर सार्वजनिक सभा की अनुमति होगी.

Advertisement
कश्‍मीर में तैनात सुरक्षाबल जवान.(file) कश्‍मीर में तैनात सुरक्षाबल जवान.(file)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी रोड शो का आयोजन न करें. और जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद ही कहीं जाएं. सुरक्षा कारणों से किसी रोडशो की तो अनुमति नहीं होगी, लेकिन जिला प्रशासन से मंजूरी के बाद निर्धारित स्थानों पर सार्वजनिक सभा की अनुमति होगी.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सलाह में लोकसभा उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी को सूचित करने के बाद ही विभिन्न जिलों में जाएं.  जिले में सार्वजनिक सभा का स्थल डीएम और एसएसपी की अनुमत‍ि के बाद ही तय किए जाएं. इसके साथ ही एक विस्तृत परामर्श सभी उम्मीदवारों और राज्य में उनकी पार्टियों के प्रमुखों को जारी किया गया है.

आपको बता दें कि बीते 20 तारीख को लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन हो गया था. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. वहीं, फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रेल से लेकर 19 मई तक होंगे. यह चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. वहीं, प्रदेश में मौजूदा समय में राष्ट्रपति शासन लागू है. हालाकिं,  साल 2018 में पीडीपी- भाजपा की गठबंधन से भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद विधानसभा को भंग कर दिया गया.

Advertisement

सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया ये कदम

जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार सुरक्षा बलों की ओर से आतंक विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. गुरुवार को भी हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है.  बुधवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अफसर ने कहा कि बेम्नीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद डार की गंभीर रूप से घायल होने के कारण तत्काल मौत हो गई. मारे गए युवक की उम्र 24 साल थी. हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद से घाटी में चौकसी बढ़ा दी गई है. चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाए जा रहे हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement