महागठबंधन में RLSP को ज्यादा सीट मिलने से खफा मांझी, लौटे पटना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है, उनकी मांग है कि उनकी पार्टी को उपेंद्र कुशवाहा की आएलएसपी के बराबरी सीट मिलनी चाहिए.

Advertisement
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो) जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

लोक सभा चुनाव के तारीखों के ऐलान ने देश के चढ़े हुए सियासी पारे को और लौ दिखा दी है. सत्ता की ललक में नेता जोड़तोड़ और सांठगांठ से अपने सियायी समीकरण को साधने में कोशिश में है. ऐसे ही सियासी की खबर बिहार से आई है, जहां प्रदेश के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेकुलर (हम-एस) के प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने से खफा होकर पटना वापस लौट गए हैं. बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक हुई.

Advertisement

आजतक से बातचीत में हम (एस) प्रमुख मांझी ने कहा है कि महागठबंधन में उनकी पार्टी की हैसियत कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाद की है, इसलिए उनकी पार्टी को सीट बंटवारे में तवज्जो मिलनी चाहिए. मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलसीपी) को ज्यादा सीट मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरएलएसपी के बराबर सीटों की मांग की है.

मांझी का कहना है कि हम अपने स्टैंड पर कायम हैं. कांग्रेस और आरजेडी के बाद हमें ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. अभी सीट बंटवारे को लेकर 78-80 फीसदी काम हुआ है. 20 फीसदी अब भी बाकी है. हमने 16 मार्च को पार्टी की बैठक बुलाई है. वहीं, हम (एस) के नेता अजीत ने भी मांझी की बात का समर्थन किया है. उनका कहना है कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो चुनाव नहीं लड़ेंगे सिर्फ महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. महागठबंधन में हमारी पार्टी की हैसियत तीसरे नंबर की है, हमें उसी के अनुसार सीट मिले.

Advertisement

बता दें कि बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, आरएलएसपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेकुलर (हम-एस) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) हैं. बिहार में 40 लोक सभा सीट हैं, जिनके लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

बिहार में कब और किस चरण में वोटिंग

 चरण/सीट   तारीख   बिहार संसदीय क्षेत्र (40 सीट) 
 पहला/4 सीट   11.04.19   औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई 
 दूसरा/5 सीट  18.04.19  किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका 
 तीसरा/5 सीट  23.04.19  झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
 चौथा/5 सीट 29.04.19 दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर 
 पांचवां/5 सीट  06.05.19  सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर
 छठा/8 सीट  12.05.19  वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंज 
 सातवां/8 सीट  19.05.19 नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement