जम्मू सीटः चुनाव मैदान में 24 उम्मीदवार, बीजेपी बनाम कांग्रेस होगा मुकाबला

जम्मू सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला और नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह मुख्य उम्मीदवारों में से हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन हासिल है. इस सीट का इतिहास बताता है कि यहां से कांग्रेस ने ज्यादातर समय जीत हासिल की है. 1957 से अस्तित्व में आई सीट पर अब तक कांग्रेस ने 15 चुनाव में से 9 चुनाव में जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी तीन बार जीत दर्ज कर पाई है.

Advertisement
Jammu lok sabha elections Jammu lok sabha elections

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

लोकसभा चुनाव में जम्मू सीट से डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) की वैकल्पिक उम्मीदवार कांता अंदोत्रा ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इस तरह इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा. अंदोत्रा के चुनाव मैदान से हटने के बद अब इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार शेष रह गए हैं. इस तरह के उम्मीदवार पार्टी के मुख्य उम्मीदवार के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हैं. मुख्य उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने की स्थिति में वह पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हो जाते हैं. इस सीट पर पहले चरण के चुनाव के तहत 11 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में पांच चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

Advertisement

इस सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला और नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह मुख्य उम्मीदवारों में से हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन हासिल है. इस सीट का इतिहास बताता है कि यहां से कांग्रेस ने ज्यादातर समय जीत हासिल की है. 1957 से अस्तित्व में आई सीट पर अब तक कांग्रेस ने 15 चुनाव में से 9 चुनाव में जीत दर्ज की है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी तीन बार जीत दर्ज कर पाई है. मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा बीजेपी के टिकट पर जीते थे. खास बात है कि इस सीट पर सिर्फ दो बार ही (1957 और 2002 उपचुनाव) मुस्लिम प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस के गढ़ वाली इस सीट पर बीजेपी ने 2014 के चुनाव में जीत हासिल की थी. बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा ने कांग्रेस के दो से बार सांसद रहे मदन लाल शर्मा को करीब 2.57 लाख वोटों से शिकस्त दी थी. जुगल किशोर को 6.19 लाख वोट मिले थे. वहीं, मदन लाल शर्मा को 3.62 लाख वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर पीडीपी के यशपाल शर्मा 1.68 लाख वोट पाकर रहे थे. यह पहला मौका था जब किसी प्रत्याशी को इतना अधिक वोट मिला था. 2014 के आम चुनाव में जम्मू लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ था. करीब 67.83 मतदान हुआ था. इस सीट करीब 12.53 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें 6.65 लाख पुरुष वोटर और 5.88 लाख महिला वोटर थीं.

Advertisement

बीजेपी 20 स्टार प्रचारक उतारे

बहरहाल जम्मू सीट पर जीत हासिल करने के बीजेपी इस बार भी जोर लगा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. पार्टी 20 स्टार प्रचारकों राज्य में उतार रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का नाम उन लोगों की सूची में शामिल हैं जो आगामी आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री ने भी गुरुवार को जम्मू की बाहरी सीमा स्थित अखनूर में एक रैली को संबोधित किया था. उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत स्थानीय डोगरी भाषा से की और फिर जम्मु-पुंछ से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के लिए मतदान करने की अपील की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement