काले चोर को वोट देंगे दलित लेकिन संघ-BJP को नहीं: जिग्नेश मेवाणी

India Today Conclave Jignesh Mevani गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज भी दलितों को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में जिग्नेश मेवाणी (Photo: India Today) इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में जिग्नेश मेवाणी (Photo: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धो दिए तो लोगों को लग रहा है कि छुआछूत का मुद्दा ही खत्म हो गया है. लेकिन आज एक दलित दूसरे लोगों का गू उठाने को मजबूर है लेकिन किसी से कानून नहीं बदला गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मंगल पर पानी है या नहीं इसके लिए मशीनें बनाई जा रही हैं लेकिन किसी व्यक्ति को गटर में ना घुसना पड़े उसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को गुजरात की विधानसभा में उठा-उठाकर थक गया, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी.

जिग्नेश ने कहा कि दलित समाज के लोग काफी लंबे समय से भीमा कोरेगांव को सेलिब्रेट कर रहे हैं, लेकिन आज उसमें शामिल होने वाले लोगों को नक्सली बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को दलितों को मारा गया. 2019 के चुनाव में एक बात साफ है कि दलित काले चोर को वोट देंगे लेकिन संघी-बीजेपी वालों को नहीं देंगे.

बंत सिंह ने भी रखी अपनी बात

बीते कई दशकों से दलितों की समस्या को गाकर दुनिया के सामने रख रहे पंजाब के बंत सिंह ने यहां कहा कि हमारी आवाज उठाने से बदलाव हुआ है. बंत सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ दलितों की आवाज के लिए गीत गाता हूं, मेरे गीतों में उनकी ही बातें होती हैं. उन्होंने कहा कि इंसान के लिए पैसे नहीं, उसका सम्मान सबसे बड़ा होना चाहिए.

Advertisement

दलित कार्यकर्ता बंत सिंह ने कहा कि हमारी आवाज उठाने से बदलाव हुआ है लेकिन जब भी कुछ होने लगता है तो चुनाव आ जाता है. इसलिए जब चुनाव आता है तो शराब बंटती है.

बंत सिंह बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसानों को दोगुनी लागत देंगे, बेरोजगारों को नौकरी देंगे, लेकिन पिछले पांच साल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के देहात क्षेत्र में बंत सिंह एक काफी बड़ा नाम हैं. दलित कार्यकर्ता बंत सिंह बीते 40 साल से पंजाब और देश भर के देहात में गा-गाकर दलितों, वंचितों के हक की बात करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement