गेहूं काटने पर बोलीं हेमा- वो झूठ-मूठ की तस्वीर थी, चुनाव के बाद सीखूंगी

हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने गेहूं काटने वाली जो तस्वीर साझा की थी, वो सच में महज एक पोज था क्योंकि मुझे गेहूं की कटाई नहीं आती है. लेकिन चुनाव के बाद हेमा मालिनी ने ये काम सीखने का वादा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वो पूरी योजना बनाकर कटाई का काम सीखेंगी. साथ ही ट्रैक्टर भी चलाएंगी.

Advertisement
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं हेमा मालिनी

अशोक सिंघल

  • मथुरा,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के दौरान गेहूं काटने वाली अपनी तस्वीर पर सफाई दी है. हेमा मालिनी ने स्वीकार किया है कि उनकी वो तस्वीर वास्तव में झूठ थी, क्योंकि उन्हें गेहूं काटना आता नहीं है. लेकिन हेमा ने वादा किया कि चुनाव के बाद वो जरूर खेत में जाकर कटाई सीखेंगी.

Advertisement

मथुरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी ने गेहूं के खेत में जाकर कुछ तस्वीर शेयर की थीं, जिनमें वो हाथ में दरांती लिए गेहूं की कटाई करते हुए नजर आ रही थीं. हेमा ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और लोगों ने आलोचना भी की थी. इसी पर जब हेमा मालिनी से आजतक ने सवाल किया कि क्या वो चुनाव के बाद भी खेतों में जाती हुई नजर आएंगी तो हेमा ने इस पर विस्तार से जवाब दिया.

हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने जो तस्वीर साझा की थी, वो सच में महज एक पोज था क्योंकि मुझे गेहूं की कटाई नहीं आती है. लेकिन चुनाव के बाद हेमा मालिनी ने ये काम सीखने का वादा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वो पूरी योजना बनाकर कटाई का काम सीखेंगी. साथ ही ट्रैक्टर भी चलाएंगी.

Advertisement

अपने पति धर्मेंद्र के टंकी पर चढ़ने वाली टिप्पणी पर भी हेमा मालिनी ने जवाब दिया. हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र को मथुरा के लोग टंकी पर चढ़ने का मौका नहीं देंगे. दरअसल, मथुरा में अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने पहुंचे धर्मेंद्र ने कहा था कि हेमा को पहले से ज्यादा मतों से नहीं जिताया तो मैं टंकी पर चढ़ जाऊंगा.

हेमा मालिनी ने मोदी लहर में 2014 का चुनाव मथुरा सीट से जीता था, इस बार वो फिर मैदान में हैं जहां उनके सामने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन से आरएलडी प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने महेश पाठक के रूप में उच्च वर्ग का प्रत्याशी उतारा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement