17वीं लोकसभा चुनाव के तहत पंजाब की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक गुरदासपुर संसदीय सीट पर भाजपा के सनी देओल ने जीत हासिल की है. इस सीट से फिल्म अभिनेता सनी देओल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर वोटिंग सातवें चरण के तहत 19 मई को हुई. यहां पर 69 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी के सनी देओल ने कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ को 82459 वोटों से हरा दिया है. सनी देओल को 551177 और सुनील कुमार जाखड़ 474168 वोट मिले.
कौन-कौन है मैदान में
गुरदासपुर सीट से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पहली बार राजनीति में उतर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से सुनील कुमार जाखड़ और आम आदमी पार्टी ने पीटर मसीह को उम्मीदवार बनाया है.
अन्य प्रत्याशियों में हरप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह भाटी, कासिम दीन, करम सिंह, अमनदीप सिंह घोतरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े. वहीं बहुजन समाज पार्टी(अंबेडकर) से जसबीर, बहुजन मुक्ति पार्टी से यश पॉल, रिवोल्यूशनरी मार्कसिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से लाल चंद, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से मंगल सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्कसिस्ट -लेनिनिस्ट) चुनाव लड़े. इस सीट से कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
2014 का चुनाव
इस सीट पर पिछले दो दशकों से बीजेपी का कब्जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव लड़े लेकिन उनके निधन के बाद 2017 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली. गुरदासपुर पंजाब की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. गुरदासपुर की दूरी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की है. बीजेपी इस सीट पर खासी सक्रिय रही है. पिछले चुनाव में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सीट का दौरा कर चुके हैं.
सीट का इतिहास
गुरदासपुर लोकसभा के अंदर 9 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 7 पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि एक-एक सीट पर अकाली दल और बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है. 2014 लोकसभा चुनाव के अनुसार गुरदासपुर में कुल 13,18,967 वोटर्स हैं, इनमें 6,78,996 पुरुष और 6,39,971 महिला वोटर्स हैं. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान यहां टोटल 1552 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.
गुरदासपुर से 2009 में कांग्रेस जीती थी, प्रताप सिंह बाजवा 8,342 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में विनोद खन्ना कुल 4,39,652 वोट मिले थे, जबकि बाजवा को 4,47,994 वोट पड़े थे. 1952 से अबतक गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 13 बार कांग्रेस और 4 बीजेपी ने जीत हासिल की है. हालांकि बीजेपी को चारों बार विनोद खन्ना ने जीत दिलाई थी. कांग्रेस के सुनील जाखड़ 14 अक्टूबर 2017 से गुरदासपुर के सांसद हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in