Guntur Lok Sabha Chunav Result 2019: टीडीपी के जयदेव गल्ला ने YSR Congress के एमवी रेड्डी को हराया

आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का नतीजा भी आ रहा है. गुंटूर सीट पर 11 अप्रैल को 78.57 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement
Lok Sabha Chunav Guntur Result 2019 Lok Sabha Chunav Guntur Result 2019

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के जयदेव गल्ला ने YSR Congress के एमवी राव को 4205 वोटों से हरा दिया. जयदेव गल्ला को 587918 और एमवी राव को 583713 वोट मिले. गुंटूर सीट पर 11 अप्रैल को 78.57 फीसदी मतदान हुआ था.

गुंटूर लोकसभा सीट पर असली लड़ाई तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस के बीच है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस के अलावा गठबंधन का भी उम्मीदवार है. मौजूदा सांसद टीडीपी के जयदेव गल्ला हैं. बीजेपी से जयप्रकाश नारायण वल्लूरू, कांग्रेस से मस्तान वल्ली और जनसेना (गठबंधन) से श्रीनिवास राव हैं.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

Advertisement

बता दें कि इस सीट पर मतदान के दौरान हिंसा भी हुई थी. यहां टीडीपी के लोगों ने याल्लामंदा गांव में मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की थी. इसके अलावा भी गुंटूर, प्रकाशम और अनूपपुर जिला स्थित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी छोटी-मोटी शिकायतें दर्ज की गई थीं. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनके नाम हैं- तडीकोंडा, मंगलागिरी, पोन्नूरु, तेनाली, प्रतिपदू, गुंटूर वेस्ट और गुंटूर ईस्ट.

पिछले लोकसभा चुनाव में टीडीपी उम्मीदवार जयदेव गल्ला को 49.68 प्रतिशत मिले थे. गल्ला देश के मशहूर कारोबारी भी हैं. गल्ला के बाद वाईएसआर के उम्मीदवार को 44 फीसदी वोट मिले थे. गल्ला को जहां लगभग सवा 6 लाख वोट मिले तो वाईएसआर कांग्रेस की बालाशौरी वल्लभनेनी को लगभग साढ़े 5 लाख वोट मिले थे. यही कारण है कि गुंटूर सीट को टीडीपी का मजबूत गढ़ माना जाता है.

Advertisement

2011 की जनगणना के मुताबिक गुंटूर लोकसभा क्षेत्र की आबादी 2091075 है, जिसमें 48.71 प्रतिशत ग्रामीण और 51.29 प्रतिशत शहरी लोग हैं. यहां अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति की आबादी क्रमशः 19.41 और 3.3 प्रतिशत है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement