गौतम गंभीर ने CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस

पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Advertisement
आतिशी और मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे आतिशी और मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है. आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक भाषा वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था.

गौतम गंभीर ने इस नोटिस में कहा है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनसे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है.

Advertisement

नोटिस में यह भी कहा गया है कि गौतम गंभीर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने काफी रन बनाए हैं. उन्होंने 2007 में भारत को टी-20 विश्व कप जिताने वाली पारी भी खेली थी. इसके अलावा उन्हें मिले पुरस्कारों और उनके सामाजिक कार्यों का भी इसमें उल्लेख किया गया है.

गौतम गंभीर की ओर से कहा गया है कि उन्हें इन पर्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से उन पर लगे आरोपों को नकारा है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे निराधार हैं. इनका मकसद गौतम गंभीर की इमेज को नुकसान पहुंचाना और उनके चुनाव प्रचार को बिगाड़ना है.

नोटिस में कहा गया है कि गौतम गंभीर को बदनाम करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी जाए. अन्यथा इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Advertisement

क्या है मामला

गुरुवार को आतिशी ने दावा किया था कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं, जो आपत्तिजनक और अपमानजनक हैं. आतिशी ने कहा था, "मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे."

इस पर केजरीवाल ने कहा था, 'कभी नहीं सोचा था कि गंभीर इतने नीचे तक गिर सकते हैं. महिलाएं कैसे सुरक्षित होने की उम्मीद कर सकती हैं अगर लोग इस मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आतिशी हौसला बनाए रखें. मैं समझ सकता हूं कि यह सब कुछ आपके लिए कितना मुश्किल है. इससे साफ हो गया है कि हम लोग कैसी शक्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement