कांग्रेस के बिना महागठबंधन का सबसे बड़ा नेता कौन?

India Today Karvy Insights Mood of the Nation Survey Lok sabha Elections 2019 लोगों की नजर में गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी फेडरल फ्रंट की बेहतर मुखिया बन सकती हैं.

Advertisement
 ममता बनर्जी ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. इसी के तहत उत्‍तर प्रदेश में कभी धुर विरोधी रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का फैसला किया है. हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर गठबंधन के बारे में देश को जानकारी दी.  इस फैसले के बाद मायावती और अखिलेश यादव के समर्थक अपने-अपने नेता को फेडरल फ्रंट का मुखिया मान रहे हैं. लेकिन देश की जनता इन दोनों नेताओं को ही फेडरल फ्रंट का मुखिया मानने से इनकार कर रही है. बता दें कि फेडरल फ्रंट गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी पार्टियों का जमावड़ा है.  

Advertisement

क्‍या है देश का मिजाज

दरअसल, देश के अलग-अलग मुद्दों पर जनता का मिजाज को जानने के लिए आजतक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर सर्वे किया. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी मोर्चा फेडरल फ्रंट का सबसे बेहतर मुखिया कौन हो सकता है. इस सवाल के जवाब में लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिया. वहीं इसके लिए अखिलेश यादव दूसरे स्‍थान पर जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बसपा की मुखिया मायावती फेडरल फ्रंट मोर्चे की संयुक्‍त रूप से तीसरे पसंदीदा उम्‍मीदवार हैं. जबकि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सूची में 4वें स्‍थान पर हैं.

21 फीसदी लोगों की नजर में ममता बनर्जी बेहतर  

ममता बनर्जी को 21 फीसदी लोगों से फेडरल फ्रंट का बेहतर उम्‍मीदवार माना है.जबकि अखिलेश यादव को 10 फीसदी और चंद्रबाबू नायडू और मायावती को संयुक्‍त रूप से 9 फीसदी लोग फेडरल फ्रंट के मुखिया के तौर पर पसंद करते हैं. जबकि अरविंद केजरीवाल 8 फीसदी लोगों की नजर में फेडरल फ्रंट के मुखिया के तौर पर बेहतर उम्‍मीदवार हैं.  

Advertisement

33 फीसदी मुस्लिमों ने माना ममता का लोहा

मुखिया के तौर पर ममता बनर्जी मुसलमान वर्ग में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर हैं. उन्‍हें 21 फीसदी लोग फेडरल फ्रंट का मुखिया मानते हैं जबकि 19 फीसदी हिंदुओं की नजर में वह इस पद के योग्‍य हैं. अगर रीजन के हिसाब से देखें तो ईस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 29 फीसदी लोगों की पसंद ममता बनर्जी हैं.  

के. चंद्रशेखर को 8 फीसदी लोगों का समर्थन

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर को 8 फीसदी लोग बेहतर उम्‍मीदवार मानते हैं जबकि ओडि़शा के नवीन पटनायक 7 फीसदी लोगों की नजर में फेडरल फ्रंट के बेहतर उम्‍मीदवार हैं. एनसीपी के शरद पवार को 4 फीसदी लोग फेडरल फ्रंट के मुखिया के तौर पर बेहतर उम्‍मीदवार मान रहे हैं.

तेजस्‍वी को 1 फीसदी लोगों का समर्थन

बिहार में मुख्‍य विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल के मुखिया तेजस्‍वी यादव और डीएमके के एमके स्‍टालिन भी 1 फीसदी लोगों की नजर में फेडरल फ्रंट के बेहतर मुखिया साबित हो सकते हैं. सर्वे के दौरान पूछे गए सवाल का 18 फीसदी लोगों ने जवाब नहीं दिया. वहीं 4 फीसदी लोग सूची में शामिल नेताओं को चुनने की बजाए अन्‍य का चयन किया. बता दें कि 12,166 लोगों से ये सवाल पूछे गए थे. इसका दायरा 97 लोकसभा क्षेत्रों और 194 विधानसभा सीटों तक फैला था. सर्वे में 19 राज्यों को शामिल किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement