प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की विरासत को बदनाम करने वालों के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा एक सिंबल है. कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गुजरात में मुझ पर बहुत जुल्म किया है. लेकिन देश की जनता हमारे साथ रही. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि हिंदू टेरर कहकर इन्होंने जो देश को बदनाम किया उसे सामने से ललकारना होगा तभी इनका मुंह बंद होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लेकर सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा के खिलाफ ये लोग कोर्ट में गए. कोर्ट ने कहा कि वो चुनाव लड़ सकती है और वो एक सिंबल है. ये हिंदू आतंकवाद कह कर भारत के हजारों साल की विरासत को बदनाम किया गया है. उसको सामने से ललकारना चाहिए. जैसे चौकीदार को चोर कहा, मैंने सामने से चौकीदार लिखकर ललकारा. इनका मुंह तभी बंद होगा. ये सिंबल बनेगा. तब जाकर कोई भी राजनीतिक दल इस तरह की हरकत नहीं करेगा कि निर्दोष लोगों को फंसाकर जेल में बंद कर दे.
नोटबंदी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी चुनाव के लिए नहीं की थी, लेकिन नोटबंदी के बाद हमारे विरोधी यूपी का चुनाव लड़े थे और यूपी की जनता ने उन्हें ऐसा थप्पड़ मारा कि अब इस पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि 2014 में हेडलाइन बनती थी महंगाई, अब महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती. महंगाई कम हुई इस पर बात मीडिया ने भी कभी विपक्षियों से नहीं पूछी.
तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव से जुड़ा मुद्दा नहीं है बल्कि मानवीय मुद्दा है. हम दहेज के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम हिंदुओं के खिलाफ हैं. पीएम ने कहा कि मोदी ने सिर्फ दूसरों के लिए जीने के लिए प्रयास किया है. ट्रिपल तलाक पूरी तरह नारी सम्मान का विषय है. दुनिया के इस्लामिक देशों में भी ट्रिपल तलाक पर पूरी तरह बैन है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
अंजना ओम कश्यप