चुनाव आयोग ने बताया पश्चिम बंगाल में क्यों रोका चुनाव प्रचार!

चुनाव आयोग के प्रभारी उपायुक्त सुदीप जैन ने आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भड़की हिंसा के मद्देनजर चुनाव प्रचार का समय एक दिन कम करने का कारण सुरक्षा के साथ-साथ मतदाताओं को आराम से सोचने का वक्त मुहैया कराना भी था.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में बढ़ी चुनावी हिंसा पश्चिम बंगाल में बढ़ी चुनावी हिंसा

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार रात 10 बजे से ही चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया. चुनाव आयोग के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाने भी शुरू कर दिए. विपक्षी दलों ने कहा कि चुनाव आयोग ने केवल इसलिए ऐसा किया क्योंकि दिन में प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम बंगाल में दो चुनावी रैलियां हैं. अगर चुनाव आयोग ने प्रचार पर बैन लगाया है तो सुबह से ही क्यों नहीं. अब इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने इस फैसले के पीछे की वजह बताई है.

Advertisement
चुनाव आयोग के प्रभारी उपायुक्त सुदीप जैन ने आजतक से बातचीत में बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भड़की हिंसा के मद्देनजर चुनाव प्रचार का समय एक दिन कम करने का कारण सुरक्षा के साथ-साथ मतदाताओं को आराम से सोचने का वक्त मुहैया कराना भी था. सुदीप जैन ने कहा कि मकसद मतदाताओं को प्रचार के शोर-शराबे के बाद सुकून से सोचकर अपना मत बनाने के बीच समय देना है.

सुदीप जैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार आक्रामक होता जा रहा है. रोड शो, रॉड शो में तब्दील होते जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि चुनावी रैलियों में गोलियों का शोर है, तो ऐसे में इस पर लगाम जरूरी हो गया.

प्रभारी उपायुक्त ने दावा किया कि राज्य में जिस तरह का राजनीतिक वैमनस्य बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ये आशंका प्रबल थी कि 17 मई की शाम उपद्रव कहीं ज़्यादा न बढ़ जाएं. इस हाल में 39 घंटे बाद स्वतंत्र, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाता. इससे ना केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुचारू रखने में मदद मिलेगी बल्कि मतदाताओं को भी अपना मन और मत तय करने में आसानी होगी.

Advertisement

अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के मामले में प्रभारी उपायुक्त सुदीप जैन ने कहा, 'जिन अधिकारियों के खिलाफ हमें शिकायतें और दखलंदाजी के सबूत मिले, उस बाबत राज्य प्रशासन को सूचित भी किया गया था. लेकिन उचित कार्रवाई ना होने पर तबादले के आदेश जारी कर उनको निर्वाचन प्रक्रिया से दूर किया गया है.'

उन्होंने कहा, 'अगर ये अधिकारी आयोग के आदेश की अवहेलना करते हैं, तो आयोग उनके निलंबन की सिफारिश भी गृह और कार्मिक मंत्रालय से कर सकता है.'

राजनीतिक और गृह मंत्रालय के गलियारों में ये चर्चा गर्म है कि पश्चिम बंगाल के ADG दिल्ली आकर नई जगह जॉइन करने में कोई बहानेबाजी कर सकते हैं.

बता दें पश्चिम बंगाल में पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे के बाद से रोक लगा दी है. देश में पहली बार अनुच्छेद 324 का उपयोग करते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर इस तरह रोक लगाई है. चुनाव प्रचार को वास्तव में शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त होना था लेकिन राज्य में समय से पहले ही इस पर रोक लगा दी गई है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement