गौतम गंभीर की राजनीति में एंट्री को लेकर लोगों की अलग-अलग राय

दिल्ली के युवक अपूर्व भटनागर का कहना है कि गौतम गंभीर को राजनीति में नहीं आना चाहिये था, क्योंकि उनका क्रिकेट करियर बहुत साफ़ और सफ़ेद रहा है, पर राजनीति के बारे में तो सबको पता है कि यहां कोई रास्ता सीधा नहीं जाता.

Advertisement
गौतम गंभीर गौतम गंभीर

aajtak.in

  • नईदिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति में भी अपनी अहम पारी का आरम्भ कर दिया है और उन्होंने अपनी इस नई पारी के लिये भारतीय जनता पार्टी को चुना है. गौतम गंभीर ने क्रिकेट के मैदान पर देश के लिए अहम योगदान दिया है. जहां वो भारत की तरफ़ से एक सफल ओपनर रह चुके हैं. गंभीर अपने बेख़ौफ और आक्रामक अंदाज़ के लिये जाने जाते हैं. युवाओं को तो उनका ये अंदाज़ बेहद पसंद है. उन्हें एक ईमानदार क्रिकेटर और इंसान के रूप में देखा जाता है.

Advertisement

इसी विषय में दिल्ली के युवक अपूर्व भटनागर का कहना है कि गम्भीर को राजनीति में नहीं आना चाहिये था, क्योंकि उनका क्रिकेट करियर बहुत साफ़ और सफ़ेद रहा है, पर राजनीति के बारे में तो सबको पता है कि यहां कोई रास्ता सीधा नहीं जाता. दिसम्बर 2018 को गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही गौतम गंभीर ने देश के अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ राजनीति में रूचि लेना भी शुरू कर दिया था.

हालांकि, गंभीर के मुताबिक राजनीति में उनके आने का एक मात्र कारण देश सेवा है, क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और देश सेवा से प्रभावित होकर ही बीजेपी की राजनीति को चुना है. जहां कुछ लोग गंभीर के इस फ़ैसले की आलोचना भी कर रहें हैं कि एक क्रिकेटर को राजनीति में नहीं आना चाहिये, तो वहीं कुछ लोग गंभीर के इस फैसले के पक्ष में खड़े दिखाई दिए.

Advertisement

इस विषय पर युवक शैलेंद्र का कहना था कि "ये अच्छा संकेत है हमें उनका स्वागत करना चाहिये. उन्होनें क्रिकेट में अच्छा प्रर्दशन किया है तो राजनीति में भी अच्छा कर सकते हैं. उन्हें एक मौक़ा मिलना चाहिये, ना कि सिर्फ़ इसलिये आलोचना करना कि वो एक क्रिकेटर होकर राजनीति में आ रहें हैं तो अच्छा नहीं कर पायेगें".

हालांकि राजनीति की पिच, क्रिकेट की पिच से बेहद अलग मानी जाती है. ऐसे में भले ही वो एक दिग्गज और सफल क्रिकेटर रह चुके हैं, पर राजनीति की पिच पर उन्हें काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. गौतम गंभीर को राजनीति में लाने के पीछे बीजेपी के शीर्ष नेता अरुण जेटली का हाथ बताया जा रहा है जो एक तरह से उनके राजनीतिक गुरू कहलायेगें और राजनीति की पिच पर कोच की भूमिका भी निभाएंगे, जो काफी जरूरी है.

गौतम गंभीर दिल्ली में ही पले बढ़े हैं. यहीं से उन्होंने क्रिकेट खेलना आरंभ किया था. एक तरह से वो दिल्ली को अच्छी तरह जानते और समझते हैं. इसलिए नई दिल्ली की सीट से ही चुनाव लड़ने का फ़ैसला करना काफ़ी उचित साबित हो सकता है. क्योंकि दिल्ली ख़ासकर यहां के युवाओं से जानी जाती है और गंभीर उन युवाओं का प्रतिनिधित्व करते नज़र आ सकते हैं. हालांकि पार्टी ने अभी उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Advertisement

एक युवक हरविंदर सिंह का मानना है कि "गौतम गंभीर ने पार्टी ग़लत चुनी है क्योंकि बीजेपी ने पिछले पांच साल में कोई भी काम नहीं किया है. सिर्फ़ झूठ का प्रचार किया है".

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement