गौतम गंभीर के दो वोटर आईडी कार्ड पर 13 मई को फैसला सुनाएगा कोर्ट

आतिशी ने अपनी याचिका में तीस हजारी कोर्ट को कहा है कि गंभीर को वोट देने का अधिकार नही है. लिहाजा, गंभीर को कोर्ट डिसक्वालिफाई करे.

Advertisement
गौतम गंभीर गौतम गंभीर

aajtak.in / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

दिल्ली में बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के दो वोटर आईडी रखने से जुड़े मामले में तीस हजारी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. तीस हजारी कोर्ट 13 मई को अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट में पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने गंभीर के खिलाफ केस दायर किया है.

Advertisement

आतिशी ने अपनी याचिका में तीस हजारी कोर्ट को कहा है कि गंभीर को वोट देने का अधिकार नही है. लिहाजा, गंभीर को कोर्ट डिसक्वालिफाई करे. आतिशी के मुताबिक दो जगहों के वोटर आईडी कार्ड रखना जुर्म है. हालांकि कोर्ट आतिशी के तर्कों से संतुष्ट नहीं दिखा. सुनवाई के दौरान कोर्ट का कहना था कि दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर चुनाव आयोग गौतम गंभीर के खिलाफ अर्जी डाल सकता है या कार्रवाई कर सकता है. लेकिन आतिशी जो खुद उसी जगह से दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं, कैसे गौतम गंभीर के खिलाफ केस डाल सकती हैं.

जबकि आतिशी के वकीलों ने  सुनवाई के दौरान कोर्ट को कहा कि नॉमिनेशन दायर करते समय उम्मीदवार शपथ लेता है. जिसमें उसके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड नहीं रखने की भी बात होती है. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के मुताबिक भी एक शख्स एक ही जगह का वोटर आईडी कार्ड रख सकता है.

Advertisement

बहरहाल, अब यह मामला दिल्ली में चुनाव होने के बाद ही सुना जाएगा. दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं और कोर्ट आतिशी की अर्जी पर फैसला 13 मई को एक दिन बाद सुनाएगा. कोर्ट को यह फैसला करना है कि आतिशी की याचिका को स्वीकार किया जाए या फिर खारिज. अगर याचिका स्वीकार होती है तो इस मामले में गौतम गंभीर को समन किया जा सकता है या फिर उससे पहले कोर्ट दिल्ली पुलिस से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मंगवा सकती है. लेकिन फिलहाल इस मामले में गौतम गंभीर के लिए राहत की खबर है क्योंकि दिल्ली में चुनाव से पहले इस मामले में कोर्ट का कोई फैसला नहीं आएगा.

आतिशी मार्लेना के गौतम गंभीर के दो वोटर आईडी कार्ड के मामले को कोर्ट तक ले जाने के बाद बीजेपी की तरफ से भी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के दो वोटर आईडी कार्ड होने को लेकर तीस हजारी कोर्ट में ही एक और अर्जी दाखिल की गई है. जिस पर कोर्ट ने चुनाव अधिकारियों को 3 जून के लिए तलब भी कर लिया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement