कर्नाटक में राजनीतिक संकट, मामला सुलझाने पहुंचे कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट और दोनों पार्टियों में मतभेद की खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस पर दो राज्यों में अपनी सरकारों का बचाने संकट बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई थी कि मध्य प्रदेश और कर्नाटक कांग्रेस की सरकारें कभी गिर सकती हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाली बसपा विधायक रमाबाई पथरिया आरोप भी लगा चुकी हैं कि बीजेपी ने मंत्री पद और मोटी रकम देने का प्रलोभन दिया था.  

Advertisement

इन्हीं अटकलों के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट और दोनों पार्टियों में मतभेद की खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि वह राज्य सरकार के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर संकट को दूर करने का प्रयास करेंगे. पार्टी के विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी कर्नाटक जाना था, लेकिन राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पैदा हुए राजनीतिक हालात के मद्देनजर उनका दौरा रद्द हो गया.

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कह रहे थे कि 23 मई के बाद कांग्रेस-जेडीएस की सरकार चली जाएगी. कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी नेता एस.एम. कृष्णा से मुलाकात की थी, जिससे ये अटकलें और तेज हो गई थीं.

Advertisement

बहरहाल बता दें कि कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से इस बार बीजेपी ने 25 सीटें हासिल की हैं तो वहीं कांग्रेस-जेडीएस को 1-1 सीट मिली है. एक सीट निर्दलीय सांसद के खाते में गई है. राज्य विधानसभा चुनाव में 225 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जनता दल (एस) को 37, बसपा को 1 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement