दो बार टली राहल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तीसरी बार सुरेजवाला आए सामने

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार टल गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस 2 बजे होने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी नहीं आए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

Advertisement
राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार टल गया है राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार टल गया है

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार टल गई है. इससे पहले राहुल सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. ऐन वक्त पर इसे टालकर 1 बजे कर दिया गया, फिर इसे टालकर दो बजे कर दिया गया है.दो बजे राहुल गांधी नहीं आए बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

हालांकि, माना जा रहा है कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने के पीछे सैम पित्रोदा का विवादित बयान है. सैम पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को गलत ठहराना सही नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा को तलब कर लिया था.

Advertisement

कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग भी कर लिया है. बता दें, पित्रोदा के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो बेहद शर्मनाक है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं के बयान पर आप उनसे सवाल पूछें, उन्हें बताइए कि विपक्ष की बयानबाजियों के लिए 130 करोड़ भारतीय ना तो उन्हें भूलेंगे और ना ही उन्हें माफ करेंगे, भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है.

पीएम नरेंद्र मोदी के अलवा वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई बीजेपी नेताओं ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले में बयान दे सकते हैं, दूसरी बार टलने के बाद अब दोपहर 2 बजे होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement