कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 3 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक इलाहाबाद से योगेश शुक्ला को टिकट दिया गया है जबकि संतकबीर नगर से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है.
पार्टी की लिस्ट में डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं संतकबीर नगर से उम्मीदवार बदलते हुए कांग्रेस ने भालचंद यादव को टिकट दिया है. पहले इस सीट पर परवेज खान को उम्मीदवार बनाया गया था. संतकबीर नगर में बीजेपी ने अपने सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर सपा छोड़ कर आए प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. निषाद का मुकाबला अब कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव से होगा, जो कि सपा से सांसद भी रह चुके हैं. यादव ने 2 दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की 7 में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के मैदान में उतारा है. इसके अलावा पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक और महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली से टिकट दिया है.
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 421 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं. इन तीनों सीटों पर 12 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी है जबकि मतगणना 23 मई को होगी.
aajtak.in