नंदी बाबा सपा की सभा में पूछते हैं- कसाइयों के मित्र कहां हैं: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर की रैली में सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इस चुनावी जनसभा में उन्होंने नंदी बाबा का भी जिक्र किया और बूचड़खानों के समर्थन पर सपा की आलोचना की. कन्नौज की रैली में सांड घुसने की घटना का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नंदी बाबा भी सपा की सभा में पूछते हैं कि कसाइयों के मित्र कहां हैं.

Advertisement
सीएम योगी का अखिलेश पर जुबानी हमला सीएम योगी का अखिलेश पर जुबानी हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी आक्रामक भाषण शैली की वजह से जाने जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर हमला बोला.

कन्नौज की रैली में सांड घुसने की घटना का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नंदी बाबा भी सपा की सभा में पूछते हैं कि कसाइयों के मित्र कहां हैं. उन्हें ठीक कर देता हूं. मैंने कहा कि नंदी बाबा अभी चुनाव चल रहा है. आचार संहिता लगी हुई है.  कम से कम इस समय मेहरबानी कर दीजिए. इसके बाद अपना काम करना.

Advertisement

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बबुआ ने सरकारी पैसे से भवन बनवाया और जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खाली करो तो वहां से टोंटी चुरा कर ले गए. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा, 'अब तक मैंने सुना था कि हाथी बच्चा देता है, लेकिन आप लोगों की कृपा से यहां पर हाथी ने अंडा दिया. मायावती एक भी सीट यहां से जीत नहीं पाई थीं.'

बूचड़खाने नहीं चलने देंगे

सीएम आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके. उन्हें अवैध बूचड़खानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की आलोचना की. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमने पहला काम किया कि अवैध बूचड़खानों को बंद करा दिया. गौमाता कटनी नहीं चाहिए न? लेकिन बहुत सारे लोग दोष देकर गाय छोड़ देते थे. मैंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में गोशाला बनवाओ. पैसा सरकार देगी. मैं तो पहले एक योगी हूं न? गोरखनाथ मंदिर में 500 गायें हैं. गोरखपुर रहता हूं तो एक घंटा नियमित रूप से गौसेवा करता हूं. अवैध बूचड़खाना नहीं चलने देंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि कुशीनगर में 7वें चरण के तहत 19 मई को वोटिंग कराई जाएगी.

नंदी पर क्या बोले योगी?

योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं की धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव की सवारी नंदी का जिक्र करते हुए कहा, 'नंदी भी सपा की सभा में पूछता है कि कसाइयों के मित्र कहां हैं. उन्हें ठीक कर देता हूं. मैंने कहा कि नंदी बाबा अभी चुनाव चल रहा है. आचार संहिता लगी हुई है. इस समय मेहरबानी कर दीजिए. इसके बाद अपना काम करना. '

योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज की रैली का जिक्र करते हुए कहा, 'गठबंधन की रैली में सांड घुस गया था. लोग कह रहे थे कि साइकिल पर हाथी चढ़ा हुआ है. तब तक एक बैल वहां घुस गया. मुझे जानकारी मिली. मैंने कहा अरे नंदी बाबा वापस आ जाओ. वह कह रहा था कि ये कसाइयों के मित्र हैं. मेरी संतति को कटवाते थे. आज हमारी रक्षा हुई है. अब बदला लेने का समय आया है. मैंने कहा कि बदला प्रदेश की जनता ले लेगी आप प्रदेश की जनता को आशीर्वाद दें.'

बता दें अखिलेश की जनसभा में सांड़ घुसा था. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ मच गई थी. सांड पर काबू पाने के चक्कर में कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे. सभा में सांड़ घुसने पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी की चुटकी ली थी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement