पासवान के 'चिराग' बोले, पिता को मंत्री बनाना पीएम मोदी का काम

जमुई सीट से दोबारा जीत कर संसद पहुंचे चिराग पासवान ने पार्टी को यह जीत कैसे दिलाई और क्या उनके पिता फिर से केंद्र में मंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने आज तक से खासबात की.

Advertisement
चिराग पासवान (फोटो - @ichiragpaswan) चिराग पासवान (फोटो - @ichiragpaswan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में एनडीए ने महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया और 40 में से 39 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. एनडीए में प्रमुख सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने उन सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की जिन पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लोक जनशक्ति पार्टी की इस शानदार जीत का श्रेय एलजेपी पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को दिया जा रहा है.

Advertisement

ऐसे में जमुई सीट से दोबारा जीत कर संसद पहुंचे चिराग पासवान ने पार्टी को यह जीत कैसे दिलाई और क्या उनके पिता फिर से केंद्र में मंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने आज तक से खासबात की.

चिराग ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया, 'जब से मैं एलजेपी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना तब से मेरी कोशिश रही है कि पार्टी लगातार तरक्की करे. इससे पहले साल 2004 में हमारी पार्टी की सबसे मजबूत स्थिति थी जिसमे हमारे चार सांसद थे. 2014 में संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद हमारी पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसमें से 6 सीटों पर हमने जीत दर्ज की. मुझे खुशी है कि इस चुनाव में हमारी पार्टी ने 100 फीसदी सफलता हासिल की. साल 2014 में केंद्र में हमारी सरकार बनी और हमारे पार्टी के नेता मंत्री बने. बिहार में भी हमारी सरकार है और वहां भी हमारी पार्टी से मंत्री हैं. मणिपुर में भी हमारी सरकार और मंत्री हैं. मेरे राजनीति में आने के बाद पार्टी ने उन ऊंचाइयों को छुआ जिसकी हमने उम्मीद रखी थी.' चिराग ने कहा, पार्टी का प्रदर्शन जब अच्छा रहता है तो कार्यकर्ताओं में उत्साह आता है और पार्टी को मजबूती मिलती है.

Advertisement

क्या रामविलास पासवान को मिलेगा मंत्री पद ?

30 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेंगे ऐसे में क्या रामविलास पासवान को फिर एनडीए सरकार में मंत्री पद मिलेगा? इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा, 'यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्य क्षेत्र है और उन्हें ही यह फैसला करने का अधिकार है कि उनके मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं मिलेगी.'

हालांकि उन्होंने कहा कि अगर मंत्री पद के लिए उनकी पार्टी की तरफ से किसी का नाम मांगा जाएगा तो निश्चित तौर पर हमारे पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ही मंत्री बनेंगे क्योंकि सरकार में हमारी पार्टी का प्रतिनिधित्व हमेशा उन्होंने ही किया है.

रामविलास पासवान जाएंगे राज्यसभा: चिराग

चिराग पासवान से जब रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस मामले में बातचीत हो चुकी है. चूंकि अब रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बिहार से राज्यसभा सीट खाली हो रहा है तो ऐसे में निश्चित तौर पर मेरे पिता को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. चिराग ने बताया कि इस पर बीजेपी अध्यक्ष से बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही ऐसा होगा.'

Advertisement

चिराग ने अपने पिता को बिहार से राज्यसभा भेजे जाने पर जोर देते हुए कहा कि हमारी राजनीति भी बिहार से जुड़ी हुई है इसलिए हम चाहते हैं कि उन्हें बिहार से ही राज्यसभा भेजा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement