नई सरकार के गठन में राहुल गांधी करेंगे मुख्य भूमिका अदाः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रगतिशील दलों का गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनायेगा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नई व्यवस्था में एक केंद्रीय भूमिका होगी.

Advertisement
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि नई सरकार के गठन में राहुल गांधी 'मुख्य भूमिका' अदा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छे दिन के वादे से संबंधित प्रश्नों से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नफरत वाली राजनीति को बढ़ावा दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रगतिशील दलों का गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनायेगा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नई व्यवस्था में एक केंद्रीय भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने नारों को हकीकत में बदलने में नाकाम रही है, चाहे वह अच्छे दिन की बात हो या फिर काले धन की वापसी की या फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पार्टी ने अपनी घृणा-भरी राजनीति को तेज कर दिया है ताकि वह अपने वादों पर पूछे जाने वाले प्रश्नों की अनदेखी कर सके.

Advertisement

तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का बिहार में कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के साथ गठबंधन है. उन्होंने दावा किया कि यह महागठबंधन राज्य में बड़ी जीत हासिल करेगा.

आरजेडी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार हमेशा से ही केंद्र सरकारों के गठनों में कुंजी की भूमिका में रहे हैं, ये नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि वह महसूस करते हैं कि पूरे भारत में सत्ता विरोधी लहर चल रही है.

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जबकि देश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाने हैं. इस चरण में बिहार की आठ सीटों पर चुनाव होना है और ये सीटें हैं-नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद. आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कनिष्ठ पुत्र तेजस्वी ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि केंद्र में सरकार के गठन के लिए प्रगतिशील दल गठबंधन करने के लिए साथ में आएंगे.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए विपक्षी दलों में से श्रेष्ठ उम्मीदवार कौन है तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व के तरीके में बढ़िया परिपक्वता प्रदर्शित की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement