बिहार: निर्दलीय प्रत्याशी ने बंदूक लहराकर दी कुशवाहा जैसी धमकी, हथियार उठाने को तैयार

आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नतीजों में गड़बड़ी का हवाला देकर खून बहाने की बात कहने के बाद अब बिहार के छुटभैये नेता भी ऐसे बयान देने लगे हैं. बिहार के बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं.

Advertisement
निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव (फोटो-एएनआई) निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव (फोटो-एएनआई)

रोहित कुमार सिंह / सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नतीजों में गड़बड़ी का हवाला देकर खून बहाने की बात कहने के बाद अब बिहार के छुटभैये नेता भी ऐसे बयान देने लगे हैं. बिहार के बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं. रामचंद्र यादव ने हाथ में बंदूक लेकर कहा, "भीम राव अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए रामचंद्र यादव जैसे करोड़ों नौजवान अपनी आहुति देने के लिए तैयार हैं, हमलोग हथियार उठाने के लिए तैयार हैं, लोकतंत्र की रक्षा के लिए."

Advertisement

इससे पहले रामचंद्र यादव ने कहा कि आखिर ट्रक भरकर ये ईवीएम कहां ले जाए जा रहे हैं. EVM से चुनाव कराने का मतलब क्या है जबकि दुनिया के विकसित देश बैलेट पेपर से चुनाव करवा रहे हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार पुलिस तुरंत हरकत में आई और रामचंद्र यादव के घर में छापेमारी की. लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे.

इससे पहले मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने नतीजों में गड़बड़ी पर खून बहाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर नतीजों को इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहेगा. 

बिहार पुलिस ने जारी किया अलर्ट

 कुशवाहा के 'खूनी धमकी' और रामचंद्र यादव के बयान के बाद बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत बिहार के सभी जिलों को हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. निर्देश में कहा गया कि इसके लिए जो भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं, वे उठाए जाएं.

Advertisement

चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद की स्थितियों पर नजर रखने के लिए पटना में आला अधिकारियों से बैठक की हैं, जिसमें आशंका व्यक्त की गई है कि मतगणना के बाद जातीय तनाव हो सकता है इसको देखते हुए पुलिस तैयार रहें. क्योंकि जिस तरह से नेता बयान दे रहे हैं, उससे तनाव होना तय है.

नतीजों के दिन हिंसा की आशंका-MHA

इधर गृह मंत्रालय ने भी मतगणना के दिन देश में हिंसा की आशंका जताई है और इस बाबत सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. राज्यों को संवेदनशील स्थानों के अलावा मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement