लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. आज से सातवें चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है, इस बार पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दिल्ली का चुनाव खत्म होने के बाद पंजाब में प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां संगरूर में जब केजरीवाल पहुंचे, तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां पर AAP सांसद भगवंत मान के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल यहां संगरूर में रोड शो कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित करना है. भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में पार्टी यहां पर पूरा जोर लगा रही है.
बता दें कि 2014 के आम चुनाव में AAP को पंजाब में 4 लोकसभा सीटें मिली थीं, जो दिल्ली के बाहर उनके लिए पहली बड़ी सफलता थी. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी AAP राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर आई थी. इसलिए इस बार भी हर किसी की नज़र आम आदमी पार्टी पर है.
अरविंद केजरीवाल को इससे पहले भी कई बार लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में भी रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. बाद में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि चांटा जड़ने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है.
2014 में क्या थे संगरुर में नतीजे?
2014 में इस सीट पर AAP के भगवंत मान ने अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. वोट फीसदी के हिसाब से अगर देखें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 48.5 फीसद मत शेयर के साथ 5,33,237 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 29.2 फीसदी वोट के साथ 3,21,516 मत और कांग्रेस को 16.5 फीसदी मत शेयर के साथ कुल 1,81,410 वोट प्राप्त हुए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in