लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान पश्चिम यूपी की मुरादाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में चुनावकर्मी के साथ मारपीट की है.
आरोप है कि यह चुनावकर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाताओं से साइकिल का बटन दबाने की बात कह रहा था. इसके बाद यहां हंगामा हो गया और बीजेपी समर्थकों ने चुनावकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बीजेपी समर्थक चुनावकर्मी पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं. बीजेपी समर्थक इस चुनावकर्मी की शर्ट फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उसे पीट भी रहे हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि जब बीजेपी कार्यकर्ता इस चुनावकर्मी को पीट रहे थे, पुलिसकर्मी उनके नजदीक ही खड़े दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, बाद में पुलिस ने ही चुनावकर्मी को इन कार्यकर्ताओं से बचाया और अपने साथ मौके से बाहर ले जाकर मामले को किसी तरह शांत कराया.
बता दें कि मुरादाबाद सीट पर बीजेपी के टिकट पर मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके सामने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सपा के एसटी हसन मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है. हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है. ऐसे में जब पोलिंग बूथ मौजूद चुनाव अधिकारी पर सपा के पक्ष में लोगों से वोट करने के कथित आरोप सामने आए तो बीजेपी समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
जावेद अख़्तर