देखें, 27 साल पहले कैसा भाषण देते थे मोदी, BJP बोली- शेरों के तेवर नहीं बदलते

बीजेपी द्वारा जारी ये वीडियो 24 जनवरी 1992 का है. इस वीडियो में भगवा पगड़ी पहने नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हमारी यात्रा की सफलता ने आतंकियों को परेशान कर रखा है. लाल चौक में पोस्टर्स लगाए हैं, दीवारों पर लिखा है जिन्होंने अपनी मां का दूध पीया है वो श्रीनगर के लाल चौक आएं, आकर भारत का तिरंगा झंडा फहराएं और अगर वो जिंदा वापस जाएगा तो आतंकवादी उसे इनाम देंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी का एक 27 साल पुराना वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे हैं. इस वीडियो में नरेंद्र मोदी जोशीला भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा है, "शेरों के तेवर नहीं बदलते."

Advertisement

ये साल था 1992. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नया-नया पैर पसार ही रहा था. नरेंद्र मोदी उस वक्त बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की इस टीम के सदस्य थे, जो जबरदस्त आतंक के दौर में श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रही थी. आतंकियों ने बीजेपी नेताओं के इस आह्वान का विरोध किया था और श्रीनगर आने पर हमले की धमकी दी थी.

दरअसल बीजेपी ने कन्याकुमारी से एकता यात्रा शुरू करते हुए 26 जनवरी 1992 में श्रीनगर के दिल लाल चौक पर तिरंगा फहराने का ऐलान किया था. बीजेपी द्वारा जारी ये वीडियो 24 जनवरी 1992 का है. इस वीडियो में भगवा पगड़ी पहने नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, "हमारी यात्रा की सफलता ने आतंकियों को परेशान कर रखा है. लाल चौक में पोस्टर्स लगाए हैं, दीवारों पर लिखा है जिन्होंने अपनी मां का दूध पीया है वो श्रीनगर के लाल चौक आएं, आकर भारत का तिरंगा झंडा फहराएं और अगर वो जिंदा वापस जाएगा तो आतंकवादी उसे इनाम देंगे...आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को परसों...अब चंद घंटे बाकी हैं...लाल चौक में फैसला हो जाएगा किसने अपनी मां का दूध पीया है."

Advertisement
बता दें कि 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक में स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी. आतंकवादियों ने पुलिस मुख्यालय के पास धमाका किया था, जिसमें तत्कालीन पुलिस महानिदेशक जख्मी हो गए थे.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर प्रशासन ने मुरली मनोहर जोशी, नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कुछ सीनियर नेताओं को हवाई मार्ग से श्रीनगर पहुंचाया था. लालचौक किले में तब्दील था. चारों ओर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तैनात थे. बेहद तनाव और कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने करीब 15 में तिरंगा फहराया और सकुशल वापस लौटे.

बीजेपी ने इस वीडियो के साथ एक और वीडियो जारी किया है, जो पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान स्थित बालाकोट में भारत द्वारा एयरकोट स्ट्राइक के बाद पीएम के भाषण का है. 4 मार्च 2019 के इस भाषण में गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, " जो आग देशवासियों के दिल में है वो मेरे भी दिल में है...सातवें पाताल में भी जो होंगे उनको भी मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं दोस्तो इंतजार लंबा नहीं कर सकता, चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है, ये मेरा सिद्धांत है घर में घुसकर हम मारेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement