भाजपा राम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने को कटिबद्ध: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के अंदर घुसपैठियों को हटाने का काम शुरू किया तो कांग्रेस, सपा और बसपा विरोध में आ गए.

Advertisement
अमित शाह (तस्वीर- ट्विटर) अमित शाह (तस्वीर- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कहा कि बीजेपी रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है. शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर के बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, 'बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती), भतीजा (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) और राहुल बाबा (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) राम जन्मभूमि पर अपना रुख जनता के सामने रखें.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी मानती है कि अयोध्या में उसी स्थान पर जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर बने ये बीजेपी का संकल्प है, इससे हमें कोई नहीं डिगा सकता.' शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के अंदर घुसपैठियों को हटाने का काम शुरू किया तो कांग्रेस, सपा और बसपा विरोध में आ गए. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक, असम से गुजरात तक और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर निकालने का काम करेगी. ये घुसपैठिए बुआ-भतीजे के लिए वोटबैंक हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए देश की सुरक्षा ही सबसे बड़ी है.'

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वंशवाद के आधार पर नहीं, लोकतंत्र के आधार पर चलती है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसके चुनाव जीतने का आधार नेता नहीं बल्कि बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता होता है. विरोधी दलों के गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'गठबंधन से जरा भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश का परिणाम दीवार पर लिखा दिखता है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 की 74 सीटें होंगी. उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन को साफ कर देगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सपा-बसपा की सरकारों में निजाम राज था. नसीमुददीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आजम खान थे और मुख्तार थे. भाजपा ने इन निजामों को उखाड़ने का काम किया है.' साथ ही उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकारें थीं तब यहां निजाम चलता था, जिन्होंने मिलकर यहां आतंकवाद का कॉरिडोर बनाया था. उन्होंने कहा, ‘लेकिन योगी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद माफिया यहां से पलायन कर गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement