तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, बीजेपी को मिली 5 सीट

लोकसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच सीटों पर समझौता हो गया है. गठबंधन में बीजेपी को 5 सीटें मिली है तो वहीं पीएमके को 7 सीटों के साथ राज्यसभा की 1 सीट दी गई है.

Advertisement
कंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (फोटो-एएनआई) कंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अपना कुनबा बचाए रखने और इसे विस्तार देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा है. सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद तमिलनाडु में बीजेपी और सत्ताधारी एआईएडीएमके के बीच सीटों पर समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) 7 सीटों पर लड़ने के साथ 1 राज्यसभा सीट भी हासिल करने में कामयाब रही.

Advertisement

तमिलनाडु और पुडुचेरी को मिलाकर लोकसभा की कुल 40 सीटें आती है. इस लिहाज से बीजेपी और पीएमके के हिस्से में आई 12 सीटों के बाद बची हुई सीटों पर एआईएडीएमके और डीएमडीके चुनाव लड़ेंगे. हालांकि गठबंधन के ऐलान में एआईएडीएमके कितनी सीटों पर लड़ेगी यह अभी तय नहीं हो पाया है, क्योंकि डीएमडीके के साथ उसकी बातचीत आखिरी दौर में है. माना जा रहा है कि डीएमडीके को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी ने ऐलान किया है कि पार्टी विधानसभा की 21 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में एआईडीएमके का समर्थक करेगी.

गठबंधन का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दल एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी 40 सीटें जीतेंगे. दिवंगत नेता जयललिता के सम्मान में यह गठबंधन राज्य में क्लीन स्वीप करेगा.

Advertisement

तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि एआईएडीएमके और बीजेपी ने महागठबंधन बनाया है, यह एक जिताऊ गठबंधन है जो तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि समझौते के मुताबिक बीजेपी को 5 सीटें दी गई हैं. वहीं बीजेपी 21 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में एआईएडीएमके उम्मीदवार का समर्थन करेगी.  

गठबंधन के ऐलान पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि पीएमके के मुखिया डॉ. अंबुमणि रामदौस सत्ताधारी दल एआईडीएमके को भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. यही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के भ्रष्टाचार पर एक किताब भी निकाली थी और इसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सौंपी थी. क्या वो (रामदौस) इससे शर्मिंदा नहीं हैं.

आपको बता दें कि तमिलनाडु में विपक्षी दल डीएमके, कांग्रेस और वाम दल एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इस गठबंधन में कमल हासन की नई पार्टी के भी जुड़ने के आसार हैं. इन सबके बीच टीटीवी दिनाकरन तीसरे खिलाड़ी के तौर पर हैं जिन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इससे पहले पीएमके द्वारा यूपीए के साथ भी बातचीत की खबरों की चर्चा थी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके, बीजेपी और पीएमके अलग-अलग चुनाव लड़े थें. जिसमें एआईएडीमके ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी के खाते में 1 और पीएमके के खाते में 1 सीट आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement