ओडिशाः BJD ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, 8 नए चेहरे

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने 9 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची में आठ नए चेहरों को शामिल किया है.

Advertisement
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फोटो-ANI) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने 9 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची में आठ नए चेहरों को शामिल किया है.

पार्टी अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा के 2 सांसदों और हाल ही में कांग्रेस से बीजद में शामिल हुए 2 सदस्यों समेत 8 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की सोमवार को घोषणा की.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के हेमनंदा बिस्वाल की बेटी सुनीता को सुंदरगढ़ सीट से उतारा गया है. यह राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2014 में जीत मिली थी. तो वहीं बीजद ने वर्तमान सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह का टिकट काट कंधमाल सीट के लिए राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत को टिकट दिया है. कोरापुट लोकसभा सीट के लिए पटनायक ने मौजूदा सांसद झिन्ना हिकाका के स्थान पर उनकी पत्नी कौशल्या को टिकट दिया है.

पार्टी ने धर्मगढ़ से विधायक पुष्पेंद्र सिंह देव को कालाहांडी लोकसभा सीट के लिए नामित किया है. वह मौजूदा सांसद अर्क केशरी देव की जगह लेंगे. पटनायक ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए 147 में से 54 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की. ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक राज्य में 2 सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पटनायक बिजेपुर और अपने गृह क्षेत्र हिन्जिली से नॉमिनेशन करेंगे.

Advertisement

बता दें कि राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं. यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव 4 चरणों में संपन्न होंगे. ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों और 147 विधानसभा सीटों पर चार चरण में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होंगे. हिन्जिली और बिजेपुर में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.

2014 लोकसभा चुनाव में बीजद ने 20 सीटें जीती थीं. बीजेपी के खाते में केवल एक सीट ही गई थी. कांग्रेस को ओडिशा में एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement