राजबल्लभ की पत्नी के लिए राबड़ी देवी ने मांगे वोट, रेप के दोषी का किया बचाव

राबड़ी ने कहा कि बीमार रहने की वजह से वो देर से चुनाव प्रचार में उतरीं. उन्होंने जनता से भावुक अपील की और कहा कि जिस तरह भगवान कृष्ण पर लोगों ने माखन चुराने का आरोप लगाया था उसी तरह लालू यादव पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया.

Advertisement
नवादा में चुनावी रैली के दौरान राबड़ी देवी, साथ में हैं RJD कैंडिडेट विभा देवी (फोटो-ANI) नवादा में चुनावी रैली के दौरान राबड़ी देवी, साथ में हैं RJD कैंडिडेट विभा देवी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार को जब नवादा प्रचार करने के लिए पहुंची तो मंच पर उनके साथ थीं नाबालिग से रेप के दोषी राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी. विभा देवी को आरजेडी ने नवादा लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है. विभा देवी के लिए वोट मांगते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि राजबल्लभ यादव को फंसाया गया है, यादवों को बदनाम किया गया है.

Advertisement

नवादा में अपनी पार्टी के कैंडिडेट विभा देवी के लिए वोट मांगते हुए राबड़ी देवी पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर खूब सियासी तीर छोड़ीं. इस लोकसभा चुनाव के लिए राबड़ी देवी की ये पहली रैली थी. राबड़ी ने कहा कि बीमार रहने की वजह से वो देर से चुनाव प्रचार में उतरीं. उन्होंने जनता से भावुक अपील की और कहा कि जिस तरह भगवान कृष्ण पर लोगों ने माखन चुराने का आरोप लगाया था उसी तरह लालू यादव पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया.

राबड़ी ने देवी ने नाबालिग से रेप के आरोपी में दोषी करार दिए गए राजबल्लभ यादव का जिक्र किया और कहा कि उन्हें फंसाया गया है, उनकी पत्नी विभा देवी को वोट दीजिए. राबड़ी ने कहा, "सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी, जिस तरह से राजबल्लभ जी को ये लोग फंसाने का काम किया, जेल भेजना का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया है...विभा देवी प्रत्याशी हैं...विभा देवी को जिताने का काम करिएगा."

Advertisement

राबड़ी देवी ने रैली में मौजूद लोगों से चौकीदार चोर है के नारे लगवाए और कहा कि अभी मोदी को हटाइए, 2020 में नीतीश कुमार को सत्ता से हटाएंगे. राबड़ी देवी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर नजर आईं, उन्होंने कहा कि इनलोगों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा है, मंदिर का मुद्दा कहां गया? राबड़ी ने कहा कि पिछले पांच साल में लोगों को नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन बीजेपी ने अपना शानदार दफ्तर तो जरूरत बना लिया. राबड़ी ने कहा कि बीजेपी चोर है, इस पार्टी को सत्ता से भगाएं.

बता दें कि 2014 में नवादा लोकसभा सीट से गिरिराज सिंह उम्मीदवार थे, इस बार गिरिराज बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए ने इस बार नवादा सीट एलजेपी को दी है. यहां से एलजेपी के चंदन सिंह कैंडिडेट हैं. नवादा लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान है.

चुनाव की हर खबर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement