कन्हैया की हुंकार- बेगूसराय को अपमानित करने वालों से हमारी लड़ाई

सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेगूसराय की जनता यहां की आवाज को मजबूत बनाकर संसद भेजना चाहती है. यही बेगूसराय का मुद्दा है. कन्हैया कुमार ने कहा कि जाति और धर्म को छोड़कर बेगूसराय के लोग अपने मान-सम्मान के लिए वोट करेंगे. बेगूसराय के लोग इसलिए वोट करेंगे जिससे उनकी मजबूत आवाज संसद पहुंचे.

Advertisement
फाइल फोटो- कन्हैया कुमार फाइल फोटो- कन्हैया कुमार

सुजीत झा

  • बेगूसराय,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

बिहार की बेगूसराय संसदीय सीट इन दिनों बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल सीट के तौर पर देखी जा रही है. देशभर की मीडिया में चर्चित इस सीट पर जहां भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से गिरिराज सिंह मैदान में हैं वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई) की ओर से कन्हैया कुमार सामने हैं. महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर हसन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Advertisement

सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बेगूसराय की जनता बेगूसराय की मजबूत आवाज को संसद भेजना चाहती है. यही बेगूसराय का मुद्दा है. साथ ही कन्हैया कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा मतदान में हिस्सा लें.

कन्हैया कुमार ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि बेगूसराय की जनता अपने मान-सम्मान के लिए, मुद्दों के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मतदान करेगी. बेगूसराय जीतेगा और बेगूसराय को अपमानित करने वाली ताकतें हारेंगी.

कन्हैया कुमार से जब पूछा गया कि आपकी लड़ाई किससे है तो उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई उनसे है जिन्होंने बेगूसराय की धरती को अपमानित करने का काम किया है. हमारी लड़ाई सीधे तौर पर सरकार से उस मुखौटे से है जो काम नहीं करते हैं जो सिर्फ और सिर्फ अपने विरोधियों को बदनाम करने का काम करते हैं.'

Advertisement

जब कन्हैया कुमार से सवाल किया गया कि बेगूसराय में राष्ट्रवाद का मुद्दा कितना हावी रहेगा, इसके जवाब में कन्हैया ने कहा कि  'सीधे तौर पर बेगूसराय से ये संदेश जाएगा कि लोकतंत्र में लोगों का अहम सवाल होना चाहिए. लोगों को गुमराह करना एक नई साजिश है. राष्ट्र लोगों से बनता है राष्ट्र को गुमराह करने वाले फर्जी नारों से नहीं बनता है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, विकास सबसे अहम सवाल है.

बेगूसराय में धर्म, जाति और संप्रदाय को लाने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जाति और धर्म को छोड़कर बेगूसराय के लोग अपने मान-सम्मान के लिए वोट करेंगे. बेगूसराय के लोग इसलिए वोट करेंगे जिससे उनकी मजबूत आवाज संसद पहुंचे.

गिरिराज सिंह के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा मुझे उन पर कुछ नहीं कहना है. वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो ताकतें बेगूसराय को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हीं का फन कुचलने के लिए पार्टी ने उन्हें यहां भेजा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement