उम्मीदवारी की घोषणा के बाद बोले कन्हैया- मेरी लड़ाई गिरिराज से, RJD से नहीं

कन्हैया ने कहा कि हमेशा किसी को पाकिस्तान भेजने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कभी मंत्री लगे ही नहीं. कन्हैया ने यह भी कहा कि उनका मुकाबला कट्टरवाद से है. इस बार संसद में कट्टरवाद नहीं बल्कि युवा जोश की आवाज गूंजेगी. कन्हैया ने कहा कि हमारी लड़ाई आरजेडी से नहीं बल्कि गिरिराज सिंह से है.

Advertisement
कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार

सुजीत झा

  • पटना,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को सीपीआई ने बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है. कन्हैया कुमार ने पटना में कहा कि उनकी लड़ाई सीधे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह से है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के संभावित उम्मीदवार तनवीर हसन कहीं लड़ाई में नहीं हैं. सीपीआई को महागठबंधन में जगह नहीं मिली है.

सीपीआई बेगुसराय के अलावा खगड़िया से भी चुनाव मैदान में उतरेगी. साथ ही मोतिहारी और मधुबनी से उम्मीदवार उतारने का फैसला केन्द्रीय कमेटी करेगी. सीपीआई ने कहा कि जहां वो चुनाव लड़ रहें हैं, उसके अलावा पार्टी सभी जगहों पर महागठबंधन का समर्थन करेगी ताकि बीजेपी विरोधी वोटों में बिखराव न हो.

Advertisement

कन्हैया कुमार का सामना पहली बार पटना के पत्रकारों से हुआ. लेकिन अपनी अच्छी भाषा शैली के बावजूद वो पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दे सके और उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछने लगे. महागबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद पार्टी ने राज्य कार्यकारणी की आपात बैठक बुलाकर यह फैसला किया कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने उजियारपुर में सीपीएम को और आरा में माले को समर्थन देने का ऐलान भी किया.

कन्हैया ने कहा कि हमेशा किसी को पाकिस्तान भेजने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कभी मंत्री लगे ही नहीं. कन्हैया ने यह भी कहा कि उनका मुकाबला कट्टरवाद से है. इस बार संसद में कट्टरवाद नहीं बल्कि युवा जोश की आवाज गूंजेगी. कन्हैया ने कहा कि हमारी लड़ाई आरजेडी से नहीं बल्कि गिरिराज सिंह से है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह संविधान की रक्षा और आरक्षण की रक्षा के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. जब सवाल हुआ कि अगर वो भूमिहार जाति से नहीं आते तो पार्टी क्या उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बनाती. कन्हैया ने कहा कि वो जात-पात पर विश्वास नहीं करते हैं. महागबंधन को समर्थन देने के मामले में कन्हैया ने कहा कि उनकी पार्टी का एक तरफा प्यार किसी पार्टी के लिए नहीं है बल्कि बिहार की जनता के लिए है. लेकिन सवाल यह है कि अगर जनता उन्हें प्यार नहीं कर रही है तो फिर वो चुनाव क्यों लड़ रहें हैं.

सच तो यह है कि महागबंधन ने सीपीआई और सीपीएम के बारे में कभी चर्चा ही नहीं की तो उसके पीछे की मुख्य वजह कन्हैया कुमार हैं. कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है. महागबंधन को लगता है कि बीजेपी इसका फायदा पूरे देश में उठा सकती है. बीजेपी का विरोध लालू यादव भी करते रहें हैं. लालू यादव यह कभी नहीं चाहेंगे कि कोई दूसरा नेता बीजेपी विरोध की धुरी बने और बाद में उनके बेटे तेजस्वी के लिए खतरा बन जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement