बेंगलुरु सेंट्रलः अभिनेता प्रकाश राज भी चुनाव मैदान, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद पीसी मोहन को फिर चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से रिजवान अर्शद प्रत्याशी बनाए गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से अभिनेता प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने 5 जनवरी को ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

Advertisement
चुनाम मैदान में अभिनेता प्रकाश राज चुनाम मैदान में अभिनेता प्रकाश राज

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद पीसी मोहन को फिर चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से रिजवान अर्शद प्रत्याशी बनाए गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीट से अभिनेता प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने 5 जनवरी को ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

Advertisement

अभिनेता प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मुखर आलोचक माने जाते हैं. पत्रकार गौरी लंकेश की कथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों द्वारा हत्या के बाद प्रकाश ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए थे. प्रकाश राज ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, वह क्षेत्र में जाकर जनता से सीधा संवाद करने और अपने लिए समर्थन मांगने में जुटे हुए हैं.

बहरहाल, कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है और यहां से पी.सी. मोहन सांसद हैं. बेंगलुरु दक्षिण और बेंगलुरु उत्तर से काटकर 2009 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी, जहां से लगातार दो बार बीजेपी के पी. सी. मोहन जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी आबादी है और यहां से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के सामने धार्मिक और जातीय रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को लुभाने की चुनौती रहती है.

Advertisement

इस सीट पर अब तक दो ही बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी को यहां से जीत मिली है. साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी के पी. सी. मोहन (5.57 लाख) ने कांग्रेस के रिजवान अरशद (4.19 लाख) को करीब 1.37 लाख वोटों से हराया था. इस चुनाव में करीब 55 फीसदी मतदातओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. खास बात यह रही कि इस चुनाव में पहली बार लोकसभा लड़ रही आम आदमी पार्टी तीसरे पायदान पर रही थी, जबकि चौथे स्थान पर जेडीए और 5वें पर बसपा प्रत्याशी था. अगर इस सीट पर पहली बार 2009 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी के पी. सी. मोहन (3.40 लाख) ने कांग्रेस के एच टी संगलियाना (3.04 लाख) करीब 35 हजार वोटों से शिकस्त दी थी.

बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 5 पर कांग्रेस और 3 पर बीजेपी का कब्जा है. यहां की 2 सीटें आरक्षित भी हैं. सीटों की बात करें तो सर्वगंगानगर पर कांग्रेस के के. जे जॉर्ज, सीवी रमन नगर पर बीजेपी के एस रघु, शिवाजी नगर पर कांग्रेस के रोशन बेग, शांति नगर पर कांग्रेस के एन. ए. हारिस, गांधी नगर पर दिनेश कांग्रेस के गुंडू राव, राजाजी नगर पर बीजेपी के एस सुरेश, छामारपेट पर कांग्रेस के जमीर अहमद खान और महादेव पुरम पर बीजेपी के अरविंद लिंबावनी का कब्जा है.

Advertisement

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पी.सी. मोहन को 55,7,130 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के रिजवान अरशद को 419639 वोट हासिल हुए थे. बीजेपी ने इस सीट पर 1.37 लाख वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीता था. इस चुनाव में करीब 26 उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी किस्तम आजमाई थी, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के अलावा किसी भी दल को 4 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिल सके थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement