बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले ओवैसी- राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को भुनाया

ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि राष्ट्रवाद को जिस तरह से तोड़-मरोड़ कर हिंदुत्व को प्रमोट किया है, उसका बीजेपी को चुनाव में फायदा मिला है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया, इनकी सारी योजनाएं विफल रही और तमाम असल मसलों को साइडलाइन करने के लिए बहस को बदला गया.

Advertisement
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर कहा कि बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेलने में कामयाब रही है. ओवैसी ने दावा किया कि बीजेपी ने हिंदू और राष्ट्रवाद के मुद्दे को चुनाव में भुनाया है और असल मुद्दे गायब हो गए.

हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि राष्ट्रवाद को जिस तरह से तोड़-मरोड़ कर हिंदुत्व को प्रमोट किया है, उसका बीजेपी को चुनाव में फायदा मिला है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया, इनकी सारी योजनाएं विफल रही और तमाम असल मसलों को साइडलाइन करने के लिए बहस को बदला गया.

Advertisement

साध्वी प्रज्ञा पर उठाए सवाल

चुनाव में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को भुनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने भोपाल सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतीं मालेगांव बम ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर भी सवाल खड़े किए. ओवैसी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी अब संसद आ रही हैं. इस बहाने ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दिल में ये है कि भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए.

विपक्ष पर भी बरसे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की जीत का गुस्सा विपक्ष पर भी निकाला. ओवैसी ने कहा कि विपक्षी दल जितनी चीख-पुकार ईवीएम पर कर रहे थे, उतना फोकस अगर बीजेपी के हिंदू माइंड गेम पर कर लेते तो अच्छा होता. ओवैसी ने कहा बीजेपी को घेरने के बजाय विपक्षी दल खुद सॉफ्ट हिंदुत्व में लगे रहे.

Advertisement

अंत में ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. हम देश के वोटरों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस बार मोदी सरकार को जुमलेबाजी नहीं करने देंगे और विपक्ष के नाते मद्दों को उठाएंगे.

बता दें कि ओवैसी ने एक बार फिर हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीता है और बीजेपी प्रत्याशी को 2,82,186 मतों से हराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement