2019 की लड़ाई में इस समय चौकीदार ही चुनावी मुद्दा बना हुआ है. राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चोर बताया तो बीजेपी ने इसी को चुनावी हथियार बना लिया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया तो बीजेपी समर्थकों में ‘चौकीदार’ बनने की होड़ मच गई. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने कहा है कि मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें. पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनाना चाहते हैं तो पढ़े-लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें.
विपक्ष के हमलों से बेपरवाह पीएम मोदी लगादार चौकीदार को ही चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के नारे ‘चौकीदार चोर है’ को चौकीदारों का अपमान करार दिया है. बुधवार सुबह पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन का अगला वीडियो जारी कर दिया. पीएम ने वीडियो जारी कर लिखा कि इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा है. चौकीदार आज देशभक्ति का पर्याय बन गया है.
राहुल विश्वकर्मा