कोई हिंदू कांग्रेस को वोट नहीं देगा, मुसलमानों को भी है संदेह- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन पर मौजूदा स्थिति साफ करते हुए कहा कि जितनी जानकारी आपके पास है उतनी जानकारी हमारे पास है. मीडिया में लगातार कांग्रेस और शीला दीक्षित के बयान आ रहे हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि पिछले हफ्ते हमारे निजी सर्वे में समाने आया है कि दिल्ली के लोग, पूर्ण राज्य पर आम आदमी पार्टी के सातों उम्मीदवार को जिता रहे हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं सियासत में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला परवान चढ़ता जा रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पत्रकारों के सवालों पर एक के बाद एक जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी गठबंधन की बातचीत से आगे बढ़ चुकी है?

Advertisement

इस सवाल केजरीवाल ने कहा कि बिना गठबंधन के आम आदमी के सांसद जीत रहे हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी के पास कांग्रेस से गठबंधन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन पर मौजूदा स्थिति साफ करते हुए कहा कि जितनी जानकारी आपके पास है उतनी ही जानकारी हमारे पास है. मीडिया में लगातार कांग्रेस और शीला दीक्षित के बयान आ रहे हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि पिछले हफ्ते हमारे निजी सर्वे में समाने आया है कि दिल्ली के लोग, पूर्ण राज्य पर आम आदमी पार्टी के सातों उम्मीदवार को जिता रहे हैं.

केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह देश को सामने नहीं रखते हुए गठबंधन करने से इंकार किया है, उससे साफ था कि कोई भी हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं दे रहा है और  मुसलमानों में भी संदेह था, लेकिन कांग्रेस के इस फैसले के बाद सभी लोग अब आम आदमी पार्टी के साथ हैं.

Advertisement

केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि कल राहुल गांधी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी पर कोई अटैक नहीं किया? इस पर केजरीवाल ने कहा कि, "मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी अपने बूते पर दिल्ली में लोकसभा की सातों सीट जीतने जा रही है. लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई संदेश आएगा तब मैं कुछ कह पाऊंगा. इससे पहले कांग्रेस गठबंधन से दो बार मना कर चुकी है. शरद पवार के घर हुई बैठक में राहुल गांधी ने साफ मना कर दिया था और शीला दीक्षित ने अपने बयान में गठबंधन के लिए मना कर दिया था.

पंजाब के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने बताया कि पंजाब में भगवंत मान के साथ अकाली दल टकसाली की बातचीत चल रही है. एक दो दिन में जानकारी सामने आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement