लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा बीते कई दिनों से चर्चा में है. राज्य की ममता सरकार ने पहले उनके हेलिकॉप्टर को मालदा में उतारने की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन अब मालदा के गोल्डन पार्क होटल में अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतर पाएगा. 22 जनवरी को अमित शाह लोकसभा चुनाव के तहत बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें कि अमित शाह को पहले 20 जनवरी से मिशन बंगाल की शुरुआत करनी थी, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण दौरे के समय में बदलाव किया गया है. अमित शाह 22 जनवरी को मालदा में रैली करेंगे, इसके बाद 23 को बीरभूमि, 24 को जयनगर और नादिया में जनसभाएं करेंगे. शाह रविवार को ही स्वाइन फ्लू का इलाज कराने के बाद एम्स से डिस्चार्ज होकर लौटे हैं.
ममता का वार
अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कोई परमिशन नहीं रोकी है, हम Z+ सुरक्षा कैटेगरी से समझौता नहीं करना चाहते थे. पुलिस ने सिर्फ जगह में बदलाव को कहा होगा, कभी-कभी मुझसे भी ऐसा कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, इसलिए रैली की भी परमिशन दी है. हम बीजेपी की तरह नहीं हैं.
अमित शाह के दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस हेलिपैड पर अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी गई है, वहां पर ही ममता बनर्जी और मिथुन चक्रवर्ती के हेलिकॉप्टर उतरे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ममता सरकार की अलोकतांत्रिक कोशिशों से रुकेगी वाली नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में बीते काफी समय से आर-पार की लड़ाई चल रही है. राज्य सरकार द्वारा हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत न देने पर बीजेपी ने इस राजनीतिक फैसला बताया था. राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि मालदा में हवाई अड्डे के पास निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से लैंडिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
BJP का मिशन बंगाल
गौरतलब है कि मिशन 2019 के तहत बीजेपी इस बार बंगाल में पूरी जान लगा रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 20 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है. 2014 में बीजेपी का जनाधार बंगाल में काफी बढ़ा था.
2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो BJP को कुल 17.02 फीसदी वोट मिले थे और कुल 2 सीटें मिली थीं. बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी, इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई थी.
मनोज्ञा लोइवाल