अमित शाह बोले- ममता राज में कंगाल हुआ बंगाल, अब होगा TMC का खात्मा

Amit Shah in Bengal बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मालदा से पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में ममता सरकार पर बंगाल को कंगाल करने का आरोप लगाया.

Advertisement
Amit Shah (File Photo) Amit Shah (File Photo)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

तमाम विवादों के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे. यहां से उन्होंने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद जो बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहता था, उसकी हालत अब खराब हो गई है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को कंगाल बनाने का काम किया है.

Advertisement

अपने बयान में अमित शाह ने इतिहास को याद करते हुए तृणमूल कांग्रेस की घेराबंदी की. उन्होंने कहा, 'व्यापार से लेकर उद्योग और कला व संस्कृति जैसे सभी क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल का दबदबा रहता था. लेकिन एक लंबे समय तक कम्यूनिस्ट शासन और ममता दीदी के शासन ने बंगाल को कहां लाकर खड़ा कर दिया है.' अमित शाह ने कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बंगाल अब पिछड़ गया है.

अमित शाह ने कहा, 'औद्योगिक उत्पादन के मामले में जहां पश्चिम बंगाल का योगदान 27 प्रतिशत रहता था, वह अब घटकर 3.3 फीसदी पर आ गया है. इसके अलावा औद्योगिक रोजगार के मामले में बंगाल 100 में 32 रोजगार देता था, लेकिन अब यह आंकड़ा 4 पर आ गया है.' यह जानकारी देते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी ने बेरोजगारी की फौज खड़ी करने का काम किया है. साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को कंगाल बनाने का काम किया है और हर पांचवा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जी रहा है.

Advertisement

टीएमसी-कम्यूनिस्ट पर हमला

बीजेपी के अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ कम्यूनिस्ट पार्टी को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए कम्यूनिस्टों की जगह ममता बनर्जी को चुना, लेकिन अब जनता कह रही है कि टीएमसी से अच्छे तो कम्यूनिस्ट ही थे.

शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे किसी को पर्चा भी नहीं डालने देते. बीजेपी समेत दूसरे दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. अमित शाह ने कहा कि ऐसी गलती लोकसभा चुनाव में मत करना, नहीं तो बीजेपी का कार्यकर्ता आपकी ईंट से ईंट बजा देगा. अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में सैंट्रल फोर्स तैनात रहेगा और चुनाव आयोग की टीम रहेगी, इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस बंगाल में संगीत की गूंज सुनाई पड़ती थी, उसी बंगाल में आज बम के धमाकों की गूंज सुनाई देती है.

अमित शाह ने बंगाल के लिए अपनी सरकार के कल्याणकारी काम भी गिनाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगाल को भरपूर सहयोग किया. शाह ने दावा किया कि हमारी सरकार ने यूपीए से ढाई गुना ज्यादा पैसा बंगाल को दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि बीजेपी बंगाल की जनता के लिए लड़ेगी. अमित शाह ने ये भी कहा कि उनकी सरकार जनता को सिंडिकेट टैक्स से बचाएगी.

Advertisement

19 जनवरी को कोलकाता में हुई विपक्षी नेताओं की रैली पर भी अमित शाह ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय का जयकारा न लगता हो, वन्दे मातरम् के नारे नहीं लगते हों, वो देश का क्या भला करेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement